अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 6 से 12 मार्च, 2022
कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (6 से 12 मार्च, 2022)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह आपको सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम देखने को मिलेंगे। पेशेवर रूप से देखा जाए तो आपको अपने वरिष्ठों का विश्वास जीतने, सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने तथा प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। हालांकि आपके मेहनती कार्य की प्रबंधकों द्वारा सराहना की जाएगी, जिससे उनकी नज़रों में आपकी अच्छी छवि भी बनेगी।
यदि आपका ख़ुद का कोई व्यवसाय है तो आपके लिए यह सप्ताह पिछले सप्ताह की अपेक्षा बेहतर रहेगा क्योंकि पिछले प्रयासों तथा निवेशों का परिणाम देखने को मिल सकता है।
छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा क्योंकि उनके कौशल में सुधार देखने को मिलेगा, जिससे परीक्षाओं में उनका प्रदर्शन भी बेहतर होगा।
यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण स्थितियों में ही उनकी तरफ़ से सहयोग प्राप्त हो सकता है और उसी में उनकी चिंता भी ज़ाहिर होती दिख सकती है। वहीं यदि आप वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो आपको अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए बेहतर होगा कि उनसे बात करें और चीज़ों को सुलझाने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से इस सप्ताह आपको थकान और सामान्य कमज़ोरी महसूस हो सकती है इसलिए अपनी सेहत का ख़्याल रखिए और अपने खानपान के प्रति सावधानी बरतिए अन्यथा फ़ूड एलर्जी होने का भी ख़तरा हो सकता है।
उपाय: प्रतिदिन सूर्योदय के समय गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
पेशेवर रूप से देखें तो इस सप्ताह कार्यक्षेत्र का अत्याधिक कार्यभार आपको एकसाथ कई काम करने पर मजबूर कर सकता है। साथ ही सहकर्मियों से भी अधिक सहयोग न मिलने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि आप काफ़ी बोझिल महसूस करेंगे। वहीं दूसरी ओर जो लोग किसी इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने के लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें सकारात्मक फल मिलने की संभावना है।
आर्थिक रूप से धन का प्रवाह बेहतर रहेगा और आप कुछ बचत भी कर सकेंगे। जो लोग विशेष रूप से विलासिता और फ़ैशन के सामान से जुड़ा व्यवसाय चला रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह लाभकारी सिद्ध होगा क्योंकि अच्छे सौदों के साथ उच्च लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
छात्र अपनी पढ़ाई की ओर केंद्रित नज़र आएंगे व अपने विषयों को अच्छे ढंग से समझने व याद रखने का प्रयास करेंगे। परिणामस्वरूप उनके प्रदर्शन में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा।
यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो इस सप्ताह आपको अपने प्रिय की अधिक देखभाल करने तथा उनके प्रति थोड़ा अधिक समर्पित रहने की आवश्यकता होगी चूंकि आपका प्रिय अधिक भावुक और संवेदनशील हो सकता है। वहीं यदि आप विवाहित हैं तो संचार में कमी के कारण जीवनसाथी के साथ संबंध में वाद-विवाद हो सकता है। बेहतर होगा कि उन्हें थोड़ा वक़्त दें तथा उन्हें समझने की कोशिश करें।
इस सप्ताह के दौरान रक्तचाप और घबराहट की समस्या आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है इसलिए अपनी सेहत का विशेष रूप से ख़्याल रखें तथा योग, व्यायाम और ध्यान आदि करें।
उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और दिन में 108 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ का पाठ करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
करियर के लिहाज से इस सप्ताह आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको कुछ ऐसे कार्य करने पड़ सकते हैं, जो आपकी लीग से बाहर होंगे और आपके लिए थोड़ी परेशानी का कारण बन सकते हैं। साथ ही उन कार्यों में आपका समय भी बहुत बर्बाद होगा।
यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको भारी ख़र्चों का सामना करना पड़ सकता है और यह ख़र्चे आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित भी कर सकते हैं।
छात्रों की कड़ी मेहनत व पढ़ाई के प्रति एकाग्रता रंग लाएगी। प्रदर्शन बेहतर होगा तथा परीक्षाफल भी अनुकूल प्राप्त होने की संभावना है।
यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो प्रिय के साथ संबंध मधुर रहेंगे तथा आप उनके साथ भविष्य की कुछ योजनाएं बनाते नज़र आएंगे। वहीं विवाहित लोगों को जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस कारण आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी देखा जा सकता है।
स्वास्थ्य के लिहाज से आपको इस सप्ताह माइग्रेन या तेज़ सिरदर्द से गुज़रना पड़ सकता है। साथ ही त्वचा एलर्जी होने की भी आशंका है। इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ख़्याल रखें तथा योग एवं ध्यान आदि करें।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
करियर के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा होने वाला है। आप अपने पेशेवर लक्ष्यों को पूरा करने में कामयाबी हासिल करेंगे। इस कारण कार्यस्थल पर आपकी छवि व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ऐसे में किसी प्रकार का प्रोत्साहन मिलने की भी संभावना अधिक रहेगी। जो लोग अपनी नौकरी में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे चूंकि मनमुताबिक नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। साथ ही फ्रेशर्स को अपना करियर शुरू करने के लिए नौकरी के कुछ अच्छे अवसर मिलेंगे।
यदि आप स्वयं का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको कुछ नई मार्केटिंग रणनीतियों का पता चल सकेगा, जिसकी मदद से आप कुछ अच्छे संसाधन एकत्र कर सकेंगे।
छात्रों के लिए यह सप्ताह आरामदायक रहेगा। आप अपने असाइनमेंट समय पर पूरा करते हुए अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। साथ ही परिवार के किसी छोटे आयोजन में शामिल होने का मौका मिल सकता है। इस सप्ताह आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
जो लोग एकतरफ़ा प्रेम में हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने प्रेम का इज़हार करने का प्रयास करना चाहिए चूंकि सकारात्मक फल मिलने की संभावना है। जो लोग पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकता है। वहीं विवाहित लोगों अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
इस सप्ताह स्वास्थ्य आपका बेहतर रहेगा लेकिन अपने खानपान के प्रति सावधानी बरतें चूंकि फ़ूड एलर्जी होने की आशंका है। बाहर के खाने से परहेज करें।
उपाय: शनिवार की सुबह माँ काली को नींबू की माला चढ़ाएं।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
पेशेवर रूप से देखा जाए तो आपको इस सप्ताह कुछ नए अवसरों के साथ-साथ कुछ चुनौतियां भी मिल सकती हैं। इन चुनौतियों को पार करते हुए आप सफलता प्राप्त करेंगे। साथ ही अपनी मौजूदा प्रोफ़ाइल में एक नया टाइटल भी जोड़ेंगे।
व्यवसायियों को कुछ उच्च अधिकारियों से बातचीत करने का अवसर प्राप्त हो सकता है और उनसे कुछ मदद या सहयोग भी मिल सकता है। जिसके परिणामस्वरूप आपका व्यवसाय सुचारू रूप से चलता रहेगा। साथ ही व्यवसाय के कुछ नए अवसर मिलने की भी संभावना प्रबल है।
टेक्निकल या मेडिकल इंडस्ट्री के लिए अभ्यास कर रहे छात्रों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आपकी केस स्टडी सफल होगी तथा आप निष्कर्ष तक पहुँचने में कामयाब होंगे। वहीं एकेडमिक छात्र लापरवाही के कारण परीक्षा में ग़लती कर सकते हैं।
यदि आप प्रेम संबंध में हैं तो आप अपने प्रिय के साथ ख़ुशनुमा पल साझा करेंगे, कुछ नई यादें बनाएंगे। वहीं विवाहित जातक भी अपने जीवनसाथी के साथ ख़ुश नज़र आएंगे। आपके बीच प्रेम व आपसी समझ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
स्वास्थ्य की बात करें तो पुरानी बीमारी से पुनः ग्रस्त होने की आशंका है इसलिए अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें तथा नियमित रूप से जांच कराएं।
उपाय: बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें और उन्हें दूर्वा (दूब घास) अर्पित करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। कार्यस्थल का माहौल सहज रहेगा। जिसके फलस्वरूप आप अपने काम का आनंद लेंगे तथा सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में कामयाबी हासिल करेंगे। वहीं फ्रेशर्स को नौकरी के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
ख़ुद का व्यवसाय चला रहे लोगों को नई परियोजनाओं से संबंधित कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि पिछले निवेशों के परिणामों की प्रतीक्षा करें चूंकि वे आपकी नई योजनाओं एवं निवेशों की तुलना में बेहतर परिणाम प्रदान कर सकते हैं।
छात्रों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। उन्हें अपनी परियोजनाओं तथा असाइनमेंट्स में अच्छे अंकों की प्राप्ति हो सकती है।
जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने रिश्ते में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। हालांकि सप्ताह के अंत तक आपके बीच सभी मतभेद व विवाद सुलझ जाएंगे। वहीं विवाहित लोगों के संबंध अपने जीवनसाथी के साथ मधुर रहेंगे, जिससे उनके बीच घनिष्ठता व आत्मीयता बढ़ेगी।
इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपकी ग़लत आदतें जैसे कि धूम्रपान करना या शराब पीना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं।
उपाय: शुक्रवार के दिन माँ दुर्गा को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि ऑफ़िस की राजनीति आपकी छवि बिगाड़ सकती है। साथ ही आपको अपने सहकर्मियों व टीम के सदस्यों के साथ ग़लतफ़हमियों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जबरन तबादला या विभाग परिवर्तन संभव हो सकता है।
जो लोग स्वयं का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें बिक्री से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यहां तक कि प्रति व्यक्ति के हिसाब से लागत निकालने में भी परेशानी आ सकती है। यदि आप लंबी अवधि की परियोजनाओं में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना अधिक है।
छात्रों की एकाग्रता भंग हो सकती है, जिसके परिणामस्वरूप उनका प्रदर्शन तथा असाइनमेंट सबमिशन प्रभावित होगा। ऐसे में उनका आत्मविश्वास भी टूट सकता है।
यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो इस सप्ताह आपको किसी कारणवश अपने प्रिय से भावनात्मक एवं शारीरिक दूरियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे लोग अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे तथा उन्हें अपने साथी की ओर से पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह के दौरान आपको अकेलापन महसूस हो सकता है, जिससे कि आपको चिड़चिड़ेपन तथा घबराहट की शिकायत हो सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से ध्यान करें तथा जितना हो सके प्राकृतिक चीज़ों का आनंद लेने का प्रयास करें।
उपाय: प्रतिदिन अपने माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाएं।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
पेशेवर रूप से चीज़ों आपके अनुकूल रहेंगी। कुछ अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं चूंकि पदोन्नति तथा अप्रेजल मिलने के योग बन रहे हैं। जो लोग नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, उन्हें प्रयास अवश्य करने चाहिए क्योंकि इस सप्ताह अच्छे पैकेज के साथ बेहतर प्रोफ़ाइल पर काम करने के अवसर प्राप्त होंगे।
जो लोग किसी व्यवसाय के स्वामी हैं, उनके सहयोगी या वरिष्ठ स्टाफ़ के सदस्य किसी मुद्दे पर असहमति जता सकते हैं या फिर किसी प्रकार की बहस कर सकते हैं। जिसके कारण इस सप्ताह उनके व्यवसाय की गतिविधियां धीमी हो सकती हैं।
इस सप्ताह छात्रों को अपने विषयों को समझने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी चूंकि आपका ध्यान अपनी पढ़ाई से भटक सकता है। इससे आपका प्रदर्शन ख़राब होगा तथा परीक्षाफल भी प्रभावित होगा।
जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे इस सप्ताह अपने प्रिय के साथ कुछ यादगार लम्हे बिताएंगे। वहीं विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी की ओर से अधिक मांग का सामना करना पड़ सकता है। जिससे उन्हें अधिक दबाव महसूस हो सकता है।
इस सप्ताह स्वास्थ्य तो आपका ठीक रहेगा लेकिन फोड़े-फुंसी होने और चोट लगने की आशंका है इसलिए सड़क पर पैदल चलते समय या वाहन चलाते समय सावधानी बरतें तथा अपनी त्वचा का ख़्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन 108 बार ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का जाप करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
करियर की बात करें तो कार्यस्थल पर की गई कड़ी मेहनत की सराहना की जाएगी। सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे तथा उनकी तरफ़ से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही टीम वर्क और आपकी दक्षता के कारण आपको कुछ अच्छी परियोजनाओं पर काम करने का अवसर मिलेगा।
व्यवसायियों को काम के सिलसिले से कुछ ज़रूरी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। संकेत मिल रहे हैं कि इन यात्राओं से आपको कुछ ख़ास लाभ नहीं होगा। कुल मिलाकर आप इस सप्ताह के दौरान इधर-उधर ही व्यस्त रहेंगे। यदि आप अपने व्यवसाय में कुछ नई नीतियों या रणनीतियों को लागू करने की योजना बना रहे हैं तो उसमें भी थोड़ी देरी हो सकती है।
अधिक पियर प्रेशर की वजह से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो सकती है। ऐसे में उन्हें अपने प्रश्नों को हल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि वे अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें।
यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपका प्रिय आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने में नाकामयाब हो सकता है। साथ ही उनके व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके कारण आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं। वहीं विवाहित जातकों का जीवनसाथी कई चीज़ों में व्यस्त रहेगा, जिसकी वजह से वे आपकी ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने रिश्ते में प्रेम व आत्मीयता की कमी महसूस हो सकती है।
इस सप्ताह आप किसी प्रकार की एलर्जी या मौसम बदलने के कारण होने वाले रोगों से ग्रस्त हो सकते हैं इसलिए अपनी सेहत का ख़्याल रखें तथा अपने खानपान के प्रति विशेष रूप से सावधान रहें।
उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और बूंदी का भोग लगाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
The post अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 6 से 12 मार्च, 2022 appeared first on AstroSage Blog.