शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

इन 5 राशियों के लोग होते हैं लापरवाह, जानें कहीं आप भी इसमें शामिल तो नहीं

हम सभी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में जरूर जानते होंगे जो बहुत ही लापरवाह स्वभाव के होते हैं. चाहे ऑफिस की मीटिंग के लिए देरी हो या कॉलेज की प्रेजेंटेशन पूरी न हो इनका कोई भी काम समय से पूरा नहीं होता है. कई बार इनका लापरवाह रवैया लोगों को पसंद नहीं आता है. इस स्वभाव के पीछे ज्योतिष भूमिका भी हो सकती है. ज्योतिष शास्त्र में सभी 12 राशियों (Zodiac signs) के बारे में बताया गया है. हर राशि का गुण और अवगुण अलग-अलग होता है. राशि के अनुसार (Astro) किसी भी व्यक्ति के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी 5 राशियों (Astro Tips) का जिक्र किया गया है जो बहुत ही लापरवाह होती हैं. इनकी लापरवाह की आदत इन्हें कई बार परेशानी में भी डाल देती हैं. आइए जानें कौन सी हैं ये राशियां.

वृश्चिक राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के लोग बहुत ही लापरवाह माने जाते हैं. इस राशि के लोग अपनी चाजों का ध्यान सही से नहीं रखते हैं. हालांकि इस राशि के जातक बहुत विनम्र होते है. ये लोगों की जरूरत पड़ने पर मदद करते हैं. ये बहुत ईमानदार होते हैं. कई बार लापरवाही की आदत के कारण इन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

धनु राशि

इस राशि के जातक बहुत ही आलसी होते हैं. इन्हें बहुत ही लापरवाह माना जाता है. हालांकि ये बहुत ही समझदार और बुद्धिमान होते हैं. ये लोग जीवन चीजों की ज्यादा परवाह नहीं करते हैं. ये हमेशा सच का साथ देते हैं. कई बार इनके लापरवाह स्वभाव के कारण इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सिंह राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातक बहुत लापरवाह स्वभाव के होते हैं. ये अपने सामान को भी अव्यवस्थित तरीके से रखते हैं. ये अपनी भी परवाह नहीं करते हैं. हालांकि इस राशि के जातक बहुत ईमानदार और सच्चे होते हैं. ये जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. इन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. लेकिन इनका लापरवाह स्वभाव इन्हें कई परेशानियों में डाल देता है.

मीन राशि

मीन राशि के जातक बहुत ही भावुक होते हैं. हालांकि मीन राशि वाले अत्यधिक आशावादी होते हैं. ये जानते हैं की सब अच्छा होगा. लेकिन कभी-कभी बेहतर स्थिति के लिए इनकी तलाश इन्हें दिन-प्रतिदिन के जीवन में लापरवाह व्यक्ति बना देती है.

मिथुन राशि

इस राशि के जातक बहुत ही मनमौजी होते हैं. इनका जो मन करता है ये वहीं करते हैं. ये परिणामों के बारे में ज्यादा सोचते नहीं है. इनका लापरवाह रवैया कई बार इन्हें मुश्किल में डाल देता है. हालांकि इस राशि के लोग खुले विचार के होते हैं.

 

ये भी पढ़ें – रोजी-रोजगार से लेकर सुख-संपत्ति को पाने के लिए आखिर कौन सा रखना चाहिए व्रत

ये भी पढ़ें – शिव कृपा पाना चाहते हैं तो कभी भूलकर भी उनकी पूजा में न करें ये सात बड़ी ग​लतियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *