मकर राशि में बुध अस्त (17 जनवरी 2022): जानें सभी राशियों पर इसका प्रभाव
मरकरी या बुध ग्रह सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह होता है। ज्योतिष के अनुसार बात करें तो बुध ग्रह हास्य, बुद्धि, स्मार्टनेस, बुद्धिमत्ता का प्रतीक माना गया है। आमतौर पर बुध को एक शुभ ग्रह माना जाता है। हालांकि यदि कुंडली में यह किसी अशुभ ग्रह के साथ है तो यह व्यक्ति को अशुभ परिणाम भी दे सकता है। बुध ग्रह जब किसी व्यक्ति की कुंडली में छठे, आठवें, और बारहवें भाव में होता है तो व्यक्ति को नकारात्मक परिणाम देता है। इसके अलावा कुंडली में यदि छठा, आठवां और बारहवां भाव बुध ग्रह के शासन में आता है तो भी इससे व्यक्ति को अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध ग्रह शुभ स्थिति में और मजबूत स्थिति में होता है ऐसे व्यक्ति व्यापार, वाणिज्य, अकाउंट, बैंकिंग, और कंप्यूटर क्षेत्र में सफलता और नाम कमाते हैं। इसके अलावा जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है ऐसे व्यक्तियों की बुद्धि और सोचने समझने की क्षमता बेहद ही शानदार होती है। हालांकि ऐसे लोग स्वाभाव में ज्यादा अनिर्णायक और चिंतित हो सकते हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
ज्योतिष में बुध ग्रह
बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि का शासक ग्रह है। यह उत्तर दिशा का राज्यपाल भी माना गया है। बुध ग्रह सूर्य, शुक्र, और राहु के साथ मित्रता वाले संबंध रखता है। हालाँकि चंद्रमा के साथ उसके रिश्ते शत्रुतव होते हैं। बात करें गोचर की तो बुध ग्रह एक राशि में तकरीबन 25 दिनों की समय अवधि के लिए रहता है। यानी कि सभी 12 राशियों में भ्रमण करने के लिए बुध ग्रह को तकरीबन 10 महीनों का समय लगता है।
जब बुध ग्रह मार्गी गति में होता है अर्थात आगे बढ़ने की गति में होता है तो सूर्य के दोनों और 14 डिग्री के भीतर आने पर यह अस्त हो जाता है। लेकिन जब बुध वक्री अवस्था में होता है तो दहन के लिए या अस्त के लिए 14 डिग्री तक बदल जाता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मकर राशि में बुध अस्त: जानें समय
बुद्धि, संचार, वाणी, का ग्रह बुध मकर राशि में 17 जनवरी 2022 को अस्त होने जा रहा है। यह अस्त 19:07 पर होगा और बुध ग्रह अस्त से उदय वापस 29 जनवरी को होंगे।
स्वाभाविक सी बात है बुध ग्रह के अस्त होने का सभी 12 राशियों पर कुछ ना कुछ अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव अवश्य पड़ेगा। तो आइए जान लेते हैं राशि अनुसार आपके जीवन पर इस महत्वपूर्ण घटना का क्या कुछ असर पड़ने वाला है।
मकर राशि में बुध अस्त: राशिनुसार प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध उनके तीसरे व छठे भाव के स्वामी हैं और अब वे दशम भाव में अस्त हो जाएंगे। ऐसे में बुध की ये स्थिति मेष राशि के जातकों को अपने करियर….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध उनके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी है और अब उनका अस्त आपके नवम भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप जो छात्र उच्च शिक्षा….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह उनके लग्न भाव के स्वामी होने के साथ-साथ उनके चतुर्थ भाव के स्वामी भी हैं। अब 17 जनवरी को वे आपकी राशि से….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध उनके बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं और अब उनका अस्त आपके जीवनसाथी और व्यावसायिक साझेदारी….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध उनके दूसरे व एकादश दोनों ही भावों के स्वामी हैं और और अब यह आपके छठे भाव में अस्त हो रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध उनके लग्नेश होने के साथ-साथ दशम भाव के स्वामी भी हैं। अब 17 जनवरी को वे आपकी राशि के….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध उनके द्वादश व नवम भाव के स्वामी हैं और अब वे आपकी राशि के चतुर्थ भाव में अस्त हो रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध उनके एकादश व अष्टम भाव के स्वामी हैं और अब वे आपकी राशि के तीसरे भाव में अस्त हो रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए बुध उनके सप्तम व दशम भाव के स्वामी हैं और अब वे आपके दूसरे भाव में अस्त हो रहे हैं। बुध का ये प्रभाव ….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध उनके छठे व नवम भाव के स्वामी हैं और अब वे आपके लग्न अर्थात प्रथम भाव में अस्त होंगे। इसके परिणामस्वरूप….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
कुम्भ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध उनके पंचम व अष्टम भाव के स्वामी हैं और अब वे आपके बारहवें भाव में अस्त होंगे। इस कारण सबसे अधिक प्रतियोगी ….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध उनके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। अब वे 17 जनवरी को मीन राशि के आर्थिक लाभ के एकादश….(विस्तार से पढ़ें प्रभाव और उपाय)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
The post मकर राशि में बुध अस्त (17 जनवरी 2022): जानें सभी राशियों पर इसका प्रभाव appeared first on AstroSage Blog.