मार्च में तीन ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिल सकता है बड़ा फायदा
मार्च के महीने में तीन प्रमुख ग्रह सूर्य, मंगल और शुक्र राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. 6 मार्च दिन रविवार को ग्रहों के राजकुमार बुध (Mercury) ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. 15 मार्च दिन मंगलवार को सूर्य (Sun) मीन राशि में गोचर करेंगे. इसके साथ ही मीन संक्रांति प्रारंभ हो जाएगी. मीन संक्रान्ति (Meen Sankranti) के दौरान नामकरण, विद्या आरंभ, कर्ण छेदन, अन्न प्राशन, उपनयन संस्कार, विवाह संस्कार, गृह प्रवेश तथा वास्तु पूजन आदि मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. हालांकि पूजा पाठ और दान के लिहाज से ये समय काफी शुभ माना जाता है. इसके बाद 31 मार्च दिन बृहस्पतिवार को शुक्र (Venus) मकर से निकलकर कुंभ में गोचर करेंगे. इन सभी राशि परिवर्तन का आम जनमानस पर भी असर पड़ेगा. 4 राशियों को इस राशि परिवर्तन का बड़ा लाभ मिल सकता है.
मेष
मेष राशि वालों के लिए मार्च का महीना काफी शुभ साबित हो सकता है. इन तीन ग्रहों के राशि परिवर्तन इनके लिए वित्तीय लाभ की स्थिति को पैदा करेगा. आर्थिक हालात पहले से मजबूत होंगे. इस बीच आपको कॅरियर से जुड़े तमाम अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. ऐसे में आपकी तरक्की के रास्ते खुलेंगे. इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं.
मिथुन
मिथुन राशि के लिए भी ग्रहों का राशि परिवर्तन लाभकारी है. इन लोगों को नौकरी में प्रमोशन मिलने के आसार हैं. कॅरियर के लिहाज से ये समय काफी अच्छा रहेगा. अगर आप व्यवसायी हैं तो आपको बड़ा फायदा मिल सकता है. अटका हुआ धन अचानक मिल सकता है. ये पूरा महीना आपको धन लाभ दिलाने वाला है. ऐसे में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
तुला
तुला राशि के लोगों को इस बीच परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा. आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी और हर फैसले में परिवार का साथ मिलेगा. इससे घर में सकारात्मक माहौल पैदा होगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी.
मीन
मीन राशि के लोग अगर किसी काम के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं, तो ये समय उन्हें सफलता दिला सकता है. नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है. कई अटके मामले निपटेंगे और आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा.
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
यह भी पढ़ें – जिस व्यक्ति के हाथ में होते हैं ये निशान, उन पर माता लक्ष्मी की हमेशा रहती है कृपा
यह भी पढ़ें – विवाह तय करने से पहले जरूर कर लें राशि मिलान, वरना वैवाहिक जीवन में हो सकती है कलह