शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

23 मार्च को उदय होंगे गुरु बृहस्पति, जानिए किन राशियों को मिलेगा लाभ

ज्योतिष (Astrology) में बताया गया है कि जब कोई ग्रह राशि बदलता है, अस्त या उदय होता है, तो इसका हर व्यक्ति के जीवन पर असर जरूर पड़ता है. गुरु (Jupiter) को शिक्षा, संतान, धार्मिक कार्य, शुभ कार्य, संपन्नता, वैभव और विवाह का कारक माना जाता है. जब गुरु अस्त होते हैं, तो सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. लेकिन आने वाले 22 फरवरी को गुरु कुंभ राशि में अस्त हो गए थे, लेकिन अब 23 मार्च 2022 को गुरु उदय होने वाले हैं. हालांकि 15 मार्च को मीन संक्रान्ति के बाद एक मास के लिए खरमास (Kharmas) लग जाएंगे, इसलिए बृहस्पति के उदय होने के बावजूद 14 अप्रैल तक कोई भी शुभ काम नहीं हो सकेंगे. लेकिन गुरु के उदय होने का प्रभाव तमाम राशियों पर जरूर पड़ेगा. यहां जानिए गुरु के उदय होने से किन राशियों को लाभ मिल सकता है.

 

मेष राशि

बृहस्पति मेष राशि के 11वें स्थान में उदय होंगे. इस स्थान को आय का स्थान कहा गया है. इसका सीधा सा मतलब है कि गुरु के उदय होने से मेष राशि के लोगों को खासा धन लाभ होने की उम्मीद है. किसी न किसी तरह इनकम बढ़ेगी, आय के लिए नए मार्ग खुलेंगे. आपको स्थान परिवर्तन भी संभव है. इस समय में यदि आप कही निवेश करेंगे तो बेहतर लाभ मिल सकता है. बिजनेसमैन की कहीं बड़ी डील हो सकती ​है, जिससे अच्छी खासी आय वृद्धि होगी.

वृषभ राशि

गुरु वृषभ राशि के दसवें भाव में उदित होंगे. इसे कार्यक्षेत्र का स्थान माना जाता है. यानी वृषभ राशि के लोग चाहे नौकरीपेशे से जुड़े हों या व्यवसाय से, हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इससे इन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा. नौकरी पेशा वालों को प्रमोशन मिल सकता है, या सैलरी में अच्छी वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा बेहतर नौकरी का प्रस्ताव भी सामने आ सकता है.

सिंह राशि

बृहस्पति का उदय होना सिंह राशि वालों के लिए भी लाभकारी साबित होगा. इस राशि के लोगों के सातवें स्थान में गुरु उदित होंगे. ये स्थान दांपत्य जीवन का होता है. ऐसे में आपका दांपत्य जीवन बेहतर होगा. जीवनसाथी के साथ संबन्ध और मजबूत होंगे. किसी भी काम में एक दूसरे का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. इसके अलावा भी ये समय हर लिहाज से आपके लिए बेहतर साबित होगा. इस दौरान किए गए किसी भी काम में आपको सफलता प्राप्त होगी. अगर आप शादी के लिए बेहतर रिश्ते की तलाश में हैं, तो मनमुताबिक कोई प्रस्ताव भी मिल सकता है.

 

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

 

यह भी पढ़ें – 15 मार्च को होगा सूर्य का राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा !

यह भी पढ़ें – Holi 2022 : पूर्णिमा वाले दिन देर रात तक रहेगा भद्राकाल, जानिए किस समय किया जाएगा होलिका दहन, कब मनाई जाएगी होली !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *