Basant Panchami 2022 Wishes : मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी पर अपनों को इन संदेशों के जरिए दें बधाई !
Basant Panchami 2022 Wishes in Hindi : माघ मास (Magh Maas) की शुक्ल पंचमी तिथि को बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन देवी सरस्वती की आराधना की जाती है. मान्यता है कि इसी दिन ज्ञान और संगीत की देवी मां सरस्वती (Maa Saraswati) प्रकट हुई थीं. इसी दिन से बसंत के मौसम की भी शुरुआत हो जाती है. बसंत पंचमी का दिन शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों और संगीत प्रेमियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. कहा जाता है माता सरस्वती जब प्रकट हुई थीं, तब उनके हाथ में वीणा, माला, पुस्तक थी और उनका एक हाथ तथास्तु मुद्रा में था. वीणा का तार छेड़ते ही सभी जीव जंतुओं में वाणी आ गई, हवाएं सरसराने लगीं और जल कल-कल करके बहने लगा.
इसके बाद माता को ज्ञान और संगीत की देवी कहा जाने लगा. इस बार बसंत पंचमी 5 फरवरी दिन शनिवार को मनाई जाएगी. इस पावन दिन पर सुबह से ही सोशल मीडिया पर बसंत पंचमी की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो जाता है. अगर आप भी अपनों को बसंत पंचमी की बधाई देना चाहते हैं, तो इन मैसेज के जरिए दे सकते हैं.
1. मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.
बसंत पंचमी की बधाई !
2. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग,
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग,
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग,
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग.
Happy Basant Panchami !
3. वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं !
4. सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आयी,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आयी,
बागों में बहार है आयी, भंवरों की गुंजन है लायी,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आयी,
देखो अब बसंत है आयी.
Happy Basant Panchami 2022 !
5. सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
6. जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का,
भर दे जीवन में रंग.
बसंत पंचमी की बधाई !
7. किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !
8. फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,बसंत पंचमी का त्योहार.
हैप्पी बसंत पंचमी 2022 !
यह भी पढ़ें – Basant Panchami 2022 : जानिए किन-किन कामों के लिए शुभ है, बसंत पंचमी का दिन
यह भी पढ़ें – Basant Panchami 2022 : बसंत पंचमी पर पीले रंग को क्यों माना जाता है शुभ, जानें इसका महत्व