शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

Holi 2022 : होलिका दहन की रात को हनुमान जी की पूजा का है खास महत्व, इस दिन हर एक संकट हरते हैं संकटमोचन

Holi 2022: फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होली (Holi) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार होली 18 मार्च, शुक्रवार को मनाई जाएगी. जबकि रंग खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन (Holika Dahan) का बहुत ही खास महत्व है. आपको बता दें कि माना जाता है कि होलिका दहन की रात को खास रूप से हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा की जाती है. माना जाता है कि होली के दिन हनुमान जी की पूजा अगर पूरी श्रद्धा से की जाए तो हर एक प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. तो आइए जानते हैं होली के दिन हनुमान जी की किस तरह से पूजा करने करनी चाहिए जिससे उनकी कृपा की प्राप्त हो.

इस तरह से करें होली के दिन हनुमान जी की पूजा-

आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए संवत्सर के राजा और मंत्री दोनों ही मंगल हैं और मंगल के कारक हनुमान जी होते हैं. ऐसे में अगर होलिका दहन की रात को भक्त हनुमान जी की पूजा के साथ कुछ खास उपाए करते हैं तो ये शुभ और फलदायी माना जाता है. हमेशा से माना जाता है कि अगर इस दिन हनुमान जी के पूजा के दौरान आप अपनी जिस भी परेशानी को दूर करने की मन्नत मांगते हैं,वो पूरी होती है. ऐसे में आइए जानते हैं हनुमान जी के इन उपायों के बारे में.

होली के दिन करें हनुमान जी की पूजा-विधि-

मंदिर जाएं

आपको बता दें कि होलिका दहन की रात तो हनुमान जी की पूजा से पहले पूजा से पहले स्नान करें और इसके बाद हनुमान मंदिर या घर में ही हनुमान जी के सामने बैठकर उनकी पूजा करें और मन्नत मांगे.

क्या-क्या अर्पित करें

हनुमान जी की पूजा के दौरान संकट मोचन कोसिंदूर, चमेली का तेल, फूलों का हार, प्रसाद और चोला अर्पित करें और फिुर उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं. पूजा के बाद हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करने के बाद अंत में हनुमान जी की आरती करें.

हनुमान चालीसा का लाभ

ऐसा माना जाता है कि इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हर तरह के कष्टों को निवारण होता है. इसके साथ ही मन के भीतर की नई ऊर्जा का भी संचार होता है. जब आप चालीसा का पाठ करें तो पूजा के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा पर लाल चंदन का लेप लगाना ना भूलें.

लाल और पीले फूल

इस दिन पूजा के दौरान हनुमान जी को लाल और पीले रंग के फूल भी चढ़ाएं.अदर ऐसा करते हैं और पूरी भावना के साथउनकी आराधना करते हैं तो आपको सभी तरह की आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही हर तरह के कष्टों का भी नाश होता है. ऐसे में होलिका दहन की रात को हनुमान जी की पूजा का खास महत्व होता है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *