Jagannath Temple: इस गांव में भगवान जगन्नाथ को लगान लेते हैं ग्रामीण, 123 साल से निभा रहे परंपरा, जानें क्या है मान्यता
गरियाबंद के देवभोग में 123 साल पुराना मंदिर है। यहां 84 गांवों के ग्रामीण वर्षों से भगवान जगन्नाथ को लगाने के रूप में अनाज दे रहे हैं। यह परंपरा मंदिर के निर्माण के बाद से ही निभाई जा रही है। इसी लगान का उपयोग मंदिर से जुड़े तमाम कार्यों में किया जाता है।