Pomegranate Tree At Home: क्या घर में लगा सकते हैं अनार का पौधा, पढ़ें वास्तु के अनुसार शुभ या अशुभ
अनार का फल स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा होता है। अनार का फल ह्रदय रोग की परेशानियों से बचने में मदद करता है। हिंदू धर्म और शास्त्रों में बताया गया है कि पौधे, फल-फूल और छाल हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ ज्योतिषीय दृष्टि से भी शुभ होते हैं।