शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

Pradosah Vrat : मार्च महीने में दो बार पड़ेगा भौम प्रदोष व्रत, जानें इसका धार्मिक महत्व एवं विधि

हिंदू धर्म में शिव (Lord Shiva)  संग पार्वती की कृपा दिलाने वाला प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) का बहुत महत्व है. सूर्यास्त और रात्रि के संधिकाल के समय को प्रदोष कहलाता है. मान्यता है कि विधि-विधान से प्रदोष व्रत वाले दिन प्रदोष काल में शिव की पूजा करने पर भगवान शिव शीघ्र ही प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान प्रदान करते हैं. भगवान शिव के लिए रखा जाने वाला प्रदोष व्रत जीवन से जुड़े सभी कष्टों को दूर करके सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है. यदि आप किसी कामना के साथ इस व्रत को शुरु करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत काम की है. आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत को कब और कैसे प्रारंभ करना चाहिए और इस मार्च में यह कब-कब पड़ने जा रहा है.

कब पड़ेगा प्रदोष व्रत

देवों के देव महादेव की कृपा दिलाने वाला प्रदोष व्रत मार्च माह की 15 और 29 तारीख को पड़ेगा. मान्यता है कि प्रदोष व्रत जिस वार को पड़ता है, उसका शुभ फल साधक को अलग से प्राप्त होता है. जैसे कि मार्च माह में पड़ने वाले दोनों ही प्रदोष व्रत मंगलवार को पड़ने के कारण यह भौम प्रदोष व्रत कहलाएगा. भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh Vrat) को विधि-विधान से करने पर शिव साधक को सभी पापों और रोगों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामना पूरी होती है.

15 मार्च 2022, मंगलवार – भौम प्रदोष व्रत
29 मार्च 2022, मंगलवार – भौम प्रदोष व्रत

कैसे रखें प्रदोष व्रत

भगवान शिव की कृपा पाने के लिए प्रदोष व्रत वाले दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करें और उसके बाद शुद्ध मन से पावन प्रदोष व्रत का संकल्प करें और शिव का पूजन करें. इसके बाद दिन में भगवान शिव का मनन एवं कीर्तन आदि करते हुए शाम के समय एक बार फिर स्नान करें और सूर्यास्त के समय प्रदोषकाल में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें. इसके बाद प्रदोष व्रत की कथा सुनें या पढ़ें. प्रदोष व्रत वाले दिन भगवान शंकर की पूजा में ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का माला जप करने पर विशेष फल मिलता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को सत्विक चीजों का भोग लगाकर शाम के समय लोगों को बांटे और स्वयं भी ग्रहण करें.

प्रदोष व्रत की आगामी तिथियां

14 अप्रैल 2022, गुरुवार – गुरु प्रदोष व्रत
28 अप्रैल 2022, गुरुवार – गुरु प्रदोष व्रत
13 मई 2022, शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत
27 मई 2022, शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत
12 जून 2022, रविवार – रवि प्रदोष व्रत
26 जून 2022, रविवार – रवि प्रदोष व्रत
11 जुलाई 2022, सोमवार – सोम प्रदोष व्रत
25 जुलाई 2022, सोमवार – सोम प्रदोष व्रत
09 अगस्त 2022, मंगलवार – भौम प्रदोष व्रत
24 अगस्त 2022, बुधवार – बुध प्रदोष व्रत
08 सितंबर 2022, गुरुवार – गुरु प्रदोष व्रत
23 सितंबर 2022, शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत
07 अक्टूबर 2022, शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत
22 अक्टूबर 2022, शनिवार – शनि प्रदोष व्रत
05 नवंबर 2022, शनिवार – शनि प्रदोष व्रत
21 नवंबर 2022, सोमवार – सोम प्रदोष व्रत
05 दिसंबर 2022, सोमवार – सोम प्रदोष व्रत
21 दिसंबर 2022, बुधवार – बुध प्रदोष व्रत

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

ये भी पढ़ें —

Mahashivratri 2022 : महाशिवरात्रि व्रत से जुड़ी 20 बड़ी बातें, जो हर शिव साधक को जरूर पता होनी चाहिए

Mahashivratri 2022 : महाशिवरात्रि पर महादेव की इस पूजा से पूरी होगी हर मनोकामना और कटेंगे सारे कष्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *