Admin+9759399575 ; Call आचार्य
शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

फरवरी का महीना इन 5 राशि के जातकों के लिए है परेशानी से भरा, अस्त शनि का होगा जीवन पर असर

हर एक राशि (zodiac sign) की अपनी ग्रह दशा होती है,जिसका प्रभाव जातक के निजी जीवन पर भी पड़ता है. राशियों का दशा का फेर-बदल चलता ही रहता है. लेकिन जब शनि (Shani) की नजर किसी राशि पर पड़ती है, तो परेशानियों का आना तय ही होता है. हर एक जातक से लिए शनि डरने वाला होता है. लेकिन जब शनि अपनी ही राशि रहते हुए अस्त हो जाए तो इसको ज्योतिष में अशुभ माना जाता है, ऐसा ही कुछ फरवरी के महीने में होने वाला है. आपको बता दें कि शनि अस्‍त हो चुके हैं और 24 फरवरी तक इसी स्थिति में रहेंगे. यही कारण है कि शनि का अस्‍त होना कुछ राशि (some zodiac issue) के जातकों के लिए मुसीबतों का कारण बन सकता है. ऐसे में शनि के उदित होने तक इन राशि के जातकों को बहुत सतर्क रहना होगा.

जानिए राशियों के जातकों को रहना होगा सतर्क

मेष (Aries)

आपको बता दें कि मेष राशि के स्‍वामी मंगल हैं और शनि और मंगल के बीच शत्रुता रहती है. ऐसे में अस्‍त शनि मेष राशि के लोगों को अगले 1 महीने तक खासा परेशान झेलनी पड़ सकती है. वर्कप्‍लेस पर अपनी छवि को लेकर सावधान रहें. तनाव से बचें.

कर्क (Cancer)

कर्क राशि के जातकों को इस वक्त में सेहत और करियर के जरिए मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. खास रूप से नौकरी करने वाले लोग इस दौरान थोड़ा संभलकर रहें, फालतू में कोई पंगा ना लें.

मिथुन (Gemini)

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी शनि का अस्‍त होना अशुभ फल लेकर आया है. बता दें कि इस राशि पर इन दिनों वैसे ही शनि की ढैय्या चल रही है. इस कारण से मिथुन राशि के जातकों को फरवरी मास में शनि के अस्‍त रहने के दौरान थोड़ा संभलकर व्‍यवहार करना चाहिए. किसी अनावश्य चोट-चपेट से खुद को दूर रखना होगा.

कन्या (Virgo)

कन्या राशि वालों के लिए फरवरी परेशानियां लेकर आ रही है. यह समय इनके कामों में रुकावट डालेगा. कार्य करने वाली जगह पर समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है. इनको सेहत पर ध्यान देना होगा और मेहनत के हिसाब से फल ना मिलने से परेशान रह सकते हैं.

तुला (Libra)

तुला राशि के जातकों के लिए शनि का अस्त होना अशुभ है. इनको मान सम्मान में हानि मिल सकती है. खास रूप से वर्कप्‍लेस पर अपनी इमेज को लेकर इस राशि के जातकों को सतर्क रहने की खास जरूरत है. अपना काम पूरा करने के लिए इनको खासी मेहनत करनी पड़ सकती है. परिवार मेंभी अनावश्यक मन-मुटाव हो सकता है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें-Basant Panchami 2022 : बच्चे में है वाणी दोष या पढ़ने में नहीं लगता है मन, तो जरूर करें ये उपाय

Chanakya Niti : आचार्य की ये 5 बातें दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल सकती हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *