बसंत पंचमी 2022 – करियर में सफलता के लिए एस्ट्रोसेज का बड़ा तोहफा !
हिन्दू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है। इस पर्व पर भक्त ज्ञान और शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा-आराधना करते हैं। 2022 में यह त्योहार 5 फरवरी, शनिवार के दिन मनाया जा रहा है। इस वर्ष इस विशेष दिन सिद्ध, साध्य और रवि योग का “त्रिवेणी योग” बन रहा है, जिसके चलते इस पर्व का महत्व इस बार हर छात्र और उनके अभिभावकों के लिए बेहद ख़ास रहने वाला है।
इसके अलावा फरवरी का पूरा ही माह भी सभी छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यही वो समय होता है जब 10 वीं और 12 वीं कक्षा का सीबीएसई, एचबीएसई, एमपी, सीजी और बिहार बोर्ड समेत विभिन्न राज्य के की प्री-बोर्ड व बोर्ड परीक्षा होती है, जबकि कई अन्य कक्षाओं व कॉलेज के छात्र इस समय अपनी अलग-अलग परीक्षाओं को भी लेकिन खासा परेशान व गंभीर दिखाई देते हैं। क्योंकि परीक्षा ही छात्रों के भविष्य की नींव होती है और हर छात्र इसमें अपना अच्छा प्रदर्शन देने के लिए इस दौरान व्यस्त भी रहते हैं।
सही करियर विकल्प का चयन दिलाता है सफलता
जैसे-जैसे परीक्षाएं नजदीक आती है छात्रों का मन परीक्षा में अपने प्रदर्शन, उसके परिणामों और परिणाम आने के बाद करियर विकल्प का सही चयन करने के बारे में सोच-सोचकर ही बेचैन होने लगता है। ये बात छात्र और उनके अभिभावक भली-भांति समझते हैं कि केवल परीक्षा देने भर से कुछ नहीं होता, परीक्षा के बाद कौन सा पाठ्यक्रम चुनें? किस करियर विकल्प का चयन करें? इस संदर्भ में भी सही निर्णय लेना एक छात्र के जीवन को प्रभावित करता है। हर कोई आज सामाजिक रूप से खुद को साबित करने की जद्दोजहद में लगा रहता है और इस कारण अपने मन की अस्थिरता से वे कई बार अपने पाठ्यक्रम या कॉलेज का चयन गलत कर बैठते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें जीवनभर अपने करियर में सफलता पाने के लिए सामन्य से अधिक मेहनत करनी पड़ती है।
इस बसंत पंचमी एस्ट्रोसेज का छात्रों को तोहफा
माना गया है कि परीक्षा जहां एक व्यक्ति के लिए सफलता की पहली सीढ़ी होती है, तो वहीं करियर विकल्प का सही चयन व्यक्ति को उस सीढ़ी रूपी मार्ग पर चलते समय बाधाओं से मुक्ति दिलाने का कार्य करता है। पिछले करीब 2 वर्ष से कोरोना संक्रमण ने विधार्थियों को पहले से काफी मानसिक तनाव व बेचैन किया हुआ है। ऐसे में एस्ट्रोसेज छात्रों व अभिभावकों के तनाव को कम करने के लिए इस बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक ख़ास तोहफा लेकर आया है। जिनकी मदद से घर बैठे मां सरस्वती के आशीर्वाद से विद्यार्थियों का करियर संवर जाएगा।
विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें राशिनुसार सही करियर विकल्प
कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट करेगी आपके करियर परामर्श में सही मार्गदर्शन
कोरोना महामारी के कारण करीब-करीब हर राज्य के स्कूल और संस्थान प्रभावित हुए हैं। इससे छात्रों को करियर में आगे बढ़ने के लिए अपने अनुसार सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाया है। ऐसे में अब आपकी इसी समस्याओं को हल करते हुए एस्ट्रोसेज लेकर आया है “कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट”, जिसकी मदद से आपको अपने करियर परामर्श में सही मार्गदर्शन मिल सकेगा। प्रतियोगिता के इस युग में अब कोई भी व्यक्ति खुद को भ्रमित होने से रोकते हुए सही करियर परामर्श की मदद से ये जान सकेगा कि उसे किस फील्ड में अपना सर्वश्रेष्ठ करियर बनाना चाहिए।
सभी वर्ग के छात्रों के लिए उपलब्ध है यह रिपोर्ट
छात्र और उनके अभिभावकों का सही मार्गदर्शन करने के “कोग्निएस्ट्रो रिपोर्ट” किसी वरदान से कम नहीं है। बसंत पंजमी के शुभ दिन अब आप भी इस रिपोर्ट की मदद से करियर से जुड़ी हर जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इस ख़ास रिपोर्ट में 10वीं के छात्र ये तय कर सकेंगे कि 11वीं की कक्षा में उनके लिए कौन-कौन से विषयों का चयन उचित रहेगा..? इसका विस्तृत उत्तर “कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (ग्रेड 10 तक)” में दिया जा रहा है।
जबकि 12वीं के छात्रों के लिए एक रिपोर्ट अलग से दी गई है, जिससे वे कॉलेज में किस फील्ड में अपना करियर सफल बना सकते हैं..? इस बात की जानकारी “कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (ग्रेड 12 तक)” में दी जाएगी।
एक अन्य रिपोर्ट उन प्रोफेशनल्स की दुविधा हल करती है, जो अपने करियर को लेकर असंतुष्ट हैं और उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए..? इस बात का जवाब आपको “करियर परामर्श रिपोर्ट (प्रोफेशनल)” में दिया जाएगा।
केवल ₹799 में अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो और पाएं करियर से जुड़ा सर्वश्रेष्ठ परामर्श
कोग्निटिव विज्ञान + ज्योतिष शास्त्र पर आधारित सबसे व्यापक व सटीक रिपोर्ट
कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट जातक के व्यक्तित्व और उनकी कुंडली के अध्ययन के माध्यम से उन्हें करियर से जुड़े सर्वश्रेष्ठ सुझाव देगी। सरल शब्दों में कहें तो इस रिपोर्ट से आपके रियासेक (RIASEC) व्यक्तित्व का पता लगाते हुए हमारे विशेषज्ञ ये ज्ञात करते हैं कि आप किन विषयों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और फिर उसके बारे में आपको हर जानकारी दी जाएगी। एस्ट्रोसेज ने अपनी इस कोग्निएस्ट्रो रिपोर्ट का निर्माण पूरी तरह ज्योतिष और मनोविज्ञान की मदद से किया है और यही कारण है कि सभी मापदंडों पर इसकी सटीक व व्यापक भविष्यवाणी ने कई छात्र और उनके अभिभावकों की बड़ी मदद की है। ऐसे में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अब आप भी इस रिपोर्ट को आर्डर कर इसके लाभार्थी बन सकते हैं।
आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
The post बसंत पंचमी 2022 – करियर में सफलता के लिए एस्ट्रोसेज का बड़ा तोहफा ! appeared first on AstroSage Blog.