शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर इन राशियों को मिलेगी धन-दौलत और सक्‍सेस!

बुध गोचर 2025: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बुध के गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।

11 फरवरी, 2025 को बुध ग्रह शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को नकारात्‍मक परिणाम मिलने की संभावना है।

ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह को देवताओं का संदेशवाहक कहा जाता है। इस ग्रह का संबंध बुद्धिमत्ता और तर्क से होता है। हमारी वाणी को भी बुध ग्रह ही नियंत्रित करते हैं। अगर कुंडली में बुध शुभ स्‍थान में हों, तो वह जातक अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करने में सक्षम होता है। वहीं अगर, बुध कमज़ोर या नकारात्‍मक स्थिति में हो, तो जातक विक्षिप्‍त, मंदबुद्धि या मूर्ख हो सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध का कुंभ राशि में गोचर: समय

तो चलिए अब जानते हैं कि फरवरी के महीने में बुध ग्रह किस समय और तिथि पर गोचर करेंगे। बुद्धि और ज्ञान के देवता बुध ग्रह 11 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि में बुध: विशेषताएं

कुंभ राशि में बुध का होना एक रोचक और गतिशील स्थिति है। व्‍यक्‍ति के बात करने, सोचने और जानकारी को समझने के तरीके पर इसका प्रभाव पड़ता है। कुंभ वायु तत्‍व की राशि है और इसके स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं। इस राशि का संबंध नवीनता, वास्‍तविकता और नई सोच से है। जब बुद्धि और संचार के देवता बुध ग्रह कुंभ राशि में उपस्थित होते हैं, तब व्‍यक्‍ति के स्‍वभाव में निम्‍न विशेषताएं देखने को मिलती हैं:

हटके सोचते हैं
जिन लोगों की कुंडली में कुंभ राशि में बुध विराजमान होता है, वे बहुत रचनात्‍मक और प्रगतिशील होते हैं। ये दूसरों से हटके सोचते हैं और समस्‍याओं का अनूठा समाधान खोजकर लाते हैं। ये पारंपरिक विचारों को चुनौती देने से डरते नहीं हैं और इनकी प्रगतिशील या अपारंपरिक विषयों में रुचि हो सकती है।तथ्‍यों पर विचार करते हैं
ये जातक वास्‍तविकता में जीना पसंद करते हैं और इनके विचार अक्‍सर तर्क पर आधारित होते हैं। ये पूरी परिस्थिति को अच्‍छी तरह से समझने के बाद विश्‍लेष्‍णात्‍मक तरीके से सोचते हैं। ये जातक बौद्धिक रूप से स्‍वतंत्र होने को महत्‍व देते हैं और भावनाओं या परपंरा के बजाय तथ्‍यों और प्रमाण के आधार पर निर्णय लेना पसंद करते हैं।भविष्‍य के बारे में सोचते हैं
कुंभ राशि में बुध के होने पर अक्‍सर जातक भविष्‍य के बारे में सोचते हैं। ये टेक्‍नोलॉजी, विज्ञान और भविष्‍यवादी अवधारणाओं में रुचि रखते हैं। ये विचार करने के नए तरीकों की खोज करना पसंद करते हैं जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष के बारे में जानने और सामाजिक सुधार।तार्किक होते हैं
इन जातकों की बातचीत में भावनाओं की कमी देखने को मिलती है जिसकी वजह से ये अलग-थलग नज़र आ सकते हैं। ये भावनाओं की बजाय तर्क को प्राथमिकता दे सकते हैं और इन्‍हें अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने में कठिनाई महसूस हो सकती है। ये बौ8िक चीज़ों पर बात करना पसंद करते हैं और निजी मुद्दों के बजाय काल्‍पनिक चीज़ों पर बात करते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

बुध का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

मेष राशि के तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी बुध अब आपके ग्‍यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर के दौरान आपको अपने प्रयासों में आसानी से सफलता मिलने के आसार हैं। कुंभ राशि में बुध के गोचर करने पर आपको किसी दूरगम स्‍थान पर यात्रा करनी पड़ सकती है और आपके जीवन में बदलाव आ सकता है।

नौकरी के मामले में आपके प्रयास रंग लाएंगे और आपको काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है। व्‍यापारियों को अपने मौजूदा व्‍यवसाय में दबाव को संभालने की ज़रूरत है ताकि वे अपने मुनाफे को बढ़ा सकें। खर्चों में बढ़ोतरी होने की वजह से इस समयावधि में आपकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आने की आशंका है।

मेष राशिफल 2025

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

बुध मिथुन राशि के नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं और वह इस राशि के पहले और चौथे भाव के स्‍वामी हैं। इस गोचर के दौरान आपको अपने बड़ों से अधिक सुख और सकारात्‍मक सहयोग मिलने के आसार हैं। करियर के मामले में आपको लंबी दूरी या विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। ये यात्रा आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इस समय व्‍यापारियों को अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा जिसकी वजह से उन्‍हें अधिक ऑर्डर मिलने की उम्‍मीद है। भाग्‍य का साथ मिलने के कारण आपको वित्तीय क्षेत्र में अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं। इससे आप अधिक पैसों की बचत कर पाएंगे।

मिथुन राशिफल 2025

सिंह राशि

बुध सिंह राशि के दूसरे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आप यादगार यात्राएं करेंगे और आपको सुखद अनुभव होंगे। आपको अपनी कड़ी मेहनत की वजह से अपने करियर में प्रगति करने को लेकर सकारात्‍मक परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। आपके काम की भी प्रशंसा होगी। कड़ी मेहनत करने की वजह से व्‍यापारी इस समय अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं। वित्तीय स्‍तर पर खूब धन कमाने और पैसों की बचत करने की वजह से आप प्रसन्‍न और सकारात्‍मक महसूस करेंगे।

सिंह राशिफल 2025

तुला राशि

तुला राशि के पांचवे और नौवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और अब इस गोचर के दौरान वह आपके पांचवे भाव में रहेंगे। इस समय आपकी आध्‍यात्मिक विषयों में रुचि बढ़ सकती है। इससे आपको सफलता पाने में मदद मिलेगी। आपको इस वजह से यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।

करियर के क्षेत्र में अगर आप सकारात्‍मक परिणाम या सफलता पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी इच्‍छाशक्‍ति और आत्‍मविश्‍वास का मज़बूत होना ज़रूरी है। व्‍यापारी ट्रेडिंग और शेयर मार्केट में सफल हो सकते हैं और अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं। इससे आपके व्‍यापार का भी विस्‍तार होने की उम्‍मीद है। धन के मामले में आप इस समय खूब पैसा कमाएंगे और बचत करने में भी सक्षम होंगे।

तुला राशिफल 2025

बुध का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

वृषभ राशि

बुध वृषभ राशि के दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आपको वित्तीय और निजी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपको अप्रत्‍याशित लाभ होने की भी उम्‍मीद है। करियर के मामले में आपको अपने सहकर्मियों और उच्‍च अधिकारियों के साथ सकारात्‍मक संबंध बनाए रखने में दिक्‍कत आ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत या प्रयासों को अनदेखा किया जा सकता है।

व्‍यापारियों को इस समय अपनी उम्‍मीद के हिसाब से आमदनी नहीं होने के आसार हैं। वित्तीय स्‍तर पर योजना की कमी और अनावश्‍यक खर्चों की वजह से आपको पैसों की तंगी हो सकती है। इसके अलावा बुध के कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान आपके हाथ से अतिरिक्‍त धन कमाने का अवसर भी छूट सकता है।

वृषभ राशिफल 2025

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

बुध कर्क राशि के तीसरे और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और इस गोचर के दौरान वह इस राशि के आठवें भाव में रहेंगे। आपको यात्रा के दौरान अप्रत्‍याशित लाभ होने की संभावना है लेकिन आपकी कोई कीमती चीज़ भी खो सकती है। आपको इस समयावधि में सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों तरह के अनुभव हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम को लेकर बहुत सारे निर्देश मिलने की वजह से आप अत्‍यधिक दबाव महसूस कर सकते हैं।

बिज़नेस में आमदनी बढ़ाने और नई रणनीतियों को अपनाने के लिए आपको अपनी कंपनी में कुछ महत्‍वपूर्ण सुधार करने की ज़रूरत है। धन के मामले में आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर अप्रत्‍याशित तरीके से आपको धन की हानि होने के संकेत हैं।

कर्क राशिफल 2025

कन्‍या राशि

बुध कन्या राशि के पहले और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और इस गोचर के दौरान वह आपके दसवें भाव में रहेंगे। इस दौरान आपको दुख और धन से संबंधित समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके कर्ज़ में दबने की भी आशंका है। करियर के क्षेत्र में आपको अपने उच्‍च अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अच्‍छे संबंध बनाए रखने में संघर्ष करना पड़ सकता है।

आपसे काम में गलतियां हो सकती हैं। व्‍यापारियों को अधिक मुनाफा कमाने में दिक्‍कत हो सकती है और इस समय यह काम आपके लिए आसान नहीं होगा। आपको भारी गिरावट या नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। बुध के कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान पैसे कमाने के बावजूद आपको तंगी हो सकती है।

कन्या राशिफल 2025

वृश्चिक राशि

बुध वृश्चिक राशि के चौथे भाव में गोचर करेंगे और वह आपके आठवें एवं ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं। इस दौरान आपके परिवार में समस्‍याएं होने की आशंका है या आपका किसी अनजान जगह पर स्‍थानांतरण भी हो सकता है। इस वजह से आप परेशान रह सकते हैं। करियर के क्षेत्र में ज्‍यादा काम की वजह से आप दबाव महसूस कर सकते हैं।

मुमकिन है कि इस समय व्‍यापारियों की आमदनी उनकी उम्‍मीद के अनुसार न हो। वित्तीय स्‍तर पर योजना की कमी और अनावश्‍यक खर्चों की वजह से आपको पैसों की तंगी होने की आशंका है। इसके अलावा बुध के कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान आपके हाथ से अतिरिक्‍त धन कमाने का अवसर भी छूट सकता है।

वृश्चिक राशिफल 2025

बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर करें ये उपाय

बुध ग्रह की पूजा करने का सबसे बेहतरीन तरीका है भगवान बुध के ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करना।बुध को शांत करने के लिए आप तोते, कबूतर और अन्‍य पक्षियों को दाना दे सकते हैं।बुध के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए नियमित रूप से खुद भोजन करने से पहले गाय को चारा खिलाएं।हरी सब्जियां जैसे कि पालक और अन्‍य पत्तेदार सब्जियां खासतौर पर गरीब बच्‍चों को खिलाएं या उन्‍हें दान में दें।भीगी हुई हरी मूंग की दाल पक्षियों को खिलाने से भी कुंडली में बुध की स्थिति मज़बूत होती है।बुध के हानिकारक प्रभाव को कम करने के लिए मुंह की साफ-सफाई पर ध्‍यान देना भी एक उपाय है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1.  बुध किस राशि में उच्‍च का होता है?

उत्तर. कन्‍या राशि में बुध उच्‍च का होता है।

प्रश्‍न 2. क्‍या कुंभ बुध की मैत्री राशि है?

उत्तर. हां, कुंभ राशि के स्‍वामी शनि के साथ बुध की मित्रता है।

प्रश्‍न 3. बुध ग्रह किन दो राशियों के स्‍वामी हैं?

उत्तर. मिथुन और कन्‍या राशि।

The post बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर इन राशियों को मिलेगी धन-दौलत और सक्‍सेस! appeared first on AstroSage Blog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *