शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

मकर राशि में वक्री बुध (14 जनवरी, 2022): सभी बारह राशियों पर इसका प्रभाव

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को देवताओं के दूत का दर्ज़ा प्राप्त है। बारह राशियों में दो राशियाँ मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व भी बुध ग्रह को प्राप्त होता है। बुध ग्रह का सीधा संबंध जातक की बुद्धि और ज्ञान से जोड़कर देखा जाता है। एक व्यक्ति की राशि में बुध ग्रह की शुभ-अशुभ स्थिति इस बात को निर्धारित करती है कि यह ग्रह व्यक्ति के जीवन पर अनुकूल या प्रतिकूल कैसे प्रभाव प्रदान करेगा।

जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध ग्रह शुभ या मज़बूत स्थिति में होता है ऐसे लोग शानदार वक्ता होते हैं, उनकी बुद्धि काफी तेज़ होती है और साथ ही ऐसे लोगों का बातचीत करने का ढंग भी लाजवाब होता है। हालांकि ऐसे लोग अनिर्णयता और चिंता जैसी समस्याओं से भी घिरे रह सकते हैं।

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

सप्ताह में बुधवार का दिन बुध ग्रह से संबंधित बताया गया है। गोचर या राशि परिवर्तन की बात करें तो बुध ग्रह एक राशि में तकरीबन एक महीने की समय अवधि के लिए रहता है और फिर अपना स्थान परिवर्तन कर लेता है। यह तीन नक्षत्रों बृहस्पति, मंगल और शनि का शासक भी है।

मकर राशि में वक्री बुध: 14 जनवरी, 2022

हास्य, बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक बुध ग्रह 14 जनवरी, 2022-शुक्रवार को मकर राशि में 16 बजकर 42 मिनट पर वक्री हो जायेगा और यह 4 फरवरी, 2022 तक 9 बजकर 16 मिनट तक अपनी इसी स्थिति में रहेगा। बुध ग्रह की यह वक्री स्थिति सभी 12 राशियों के जीवन में कई बदलाव लेकर आएगा।

आइये आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं सभी बारह राशियों पर मकर राशि में वक्री बुध का क्या कुछ प्रभाव पड़ने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि में वक्री बुध: प्रभाव और उपाय 

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि 

बुध ग्रह मेष राशि के जातकों के तीसरे और छठे भाव का स्वामी है जबकि 2022 वक्री बुध के अनुसार यह आपके….(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

वृषभ राशि 

बुध ग्रह वृषभ राशि के जातकों के दूसरे और पांचवें भाव का स्वामी है जबकि यह आपके नौवें भाव यानी कि अध्यात्म, भाग्य और….(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

मिथुन राशि 

बुध ग्रह मिथुन राशि के जातकों के पहले और चौथे भाव का स्वामी है जबकि वक्री बुध 2022 राशिफल के अनुसार यह आपके ….(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

कर्क राशि 

बुध ग्रह कर्क राशि के तीसरे और द्वादश भाव का स्वामी है जबकि वक्री बुध 2022 भविष्यफल के अनुसार यह आपके….(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

सिंह राशि 

बुध ग्रह सिंह राशि के जातकों के दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामी माना जाता है और वक्री बुध राशिफल 2022 के अनुसार यह ….(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

कन्या राशि 

बुध ग्रह कन्या राशि के लग्न भाव और दसवें भाव का स्वामी है और वक्री बुध भविष्यफल 2022 के अनुसार यह आपके ….(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

तुला राशि 

बुध ग्रह तुला राशि के जातकों के नवम और द्वादश भाव का स्वामी है और इस अवधि में यह आपके चतुर्थ भाव यानी कि सुख,….(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि 

बुध ग्रह वृश्चिक राशि के जातकों के आठवें और एकादश भाव का स्वामी है और इस अवधि में यह आपके …(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

धनु राशि 

बुध ग्रह धनु राशि के जातकों के सातवें और दसवें भाव का स्वामी माना जाता है और इस अवधि में यह आपके ….(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

मकर राशि 

बुध ग्रह मकर राशि के जातकों के छठे और नौवें भाव का स्वामी माना जाता है और इस अवधि में यह आपके ….(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

कुम्भ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह उनके पांचवें और आठवें भाव का स्वामी है और इस अवधि में यह आपके …(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए बुध उनके चौथे और सातवें भाव का स्वामी है जबकि इस अवधि में यह मीन राशि के ….(विस्तार से पढ़ें राशिफल)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

The post मकर राशि में वक्री बुध (14 जनवरी, 2022): सभी बारह राशियों पर इसका प्रभाव appeared first on AstroSage Blog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *