महाकाल में 300 साल से शहनाई वादन की परंपरा, अब पांच आरती में बैंड भी बजेगा
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर की वाद्य वादन परंपरा में बैंड के रूप में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। बीते 300 साल से मंदिर में सुबह व शाम को शहनाई बजाई जाती है। लेकिन अब पांच आरती में बैंड भी बजाया जाएगा। मंदिर समिति अपना बैंड बनाने जा रही है। इसके लिए वाद्य वादकों का ट्रायल चल रहा है।