शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

वृश्चिक जातकों के लिए मई का महीना रहेगा खास या लाएगा परेशानी बार-बार? जानें अभी!

वृश्चिक मासिक राशिफल मई 2024 

नमस्कार, मेरे यानि हनुमान मिश्रा के इस खास राशिफल ब्लॉग के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने में आपके साथ किस तरह के घटनाक्रम हो सकते हैं? तदनुसार आप योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हम ऐसी उम्मीद करते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस राशिफल को अपनी लग्न के अनुसार देखना ज्यादा सही रहेगा। यदि आपको अपनी लग्न राशि नही पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी मुफ़्त कुंडली बनाकर अपनी लग्न राशि मिनटों में जान सकते हैं अथवा हमारे विद्वान ज्योतिषियों से इस विषय पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी 

मई 2024 में वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें मई महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके छठे भाव में रहेगा। इसके बाद सूर्य आपके सप्तम भाव में पहुंच जाएंगे। यानी कि महीने के पहले पक्ष में सूर्य अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। मंगल का गोचर इस पूरे महीने ही आपके पंचम भाव में रहने वाला है। सामान्य तौर पर मंगल की इस स्थिति को अनुकूल नहीं माना जाता। बुध का गोचर 10 मई तक आपके पंचम भाव में, इसके बाद आपके छठे भाव में रहेगा। यानी 10 मई तक बुध कमजोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। 

बृहस्पति आपके सप्तम भाव में पहुंच रहे हैं, लेकिन महीने अधिकांश समय बृहस्पति अस्त रहेंगे। फिर भी बृहस्पति आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह इस महीने अस्त रहेंगे लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके छठे भाव में, इसके बाद सप्तम भाव में रहेंगे। अर्थात इस महीने शुक्र अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रह सकते हैं। शनि ग्रह आपके चतुर्थ भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

राहु का गोचर आपके पंचम भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा। फिर भी हमें राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं केतु का गोचर लाभ भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा। अर्थात केतु से अच्छी अनुकूलता मिलनीकी उम्मीद है। आइए जानते हैं कि इन सभी गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी लग्न या आपकी राशि अर्थात वृश्चिक लग्न या वृश्चिक राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

मई 2024 में वृश्चिक राशि वालों का करियर

वृश्चिक राशि वालों, कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है अथवा परिणाम एवरेज से बेहतर रह सकते हैं। क्योंकि महीने के पहले हिस्से में आपके करियर स्थान का स्वामी सूर्य उच्च अवस्था में छठे भाव में रहेगा जो कार्य क्षेत्र के मामले में अच्छे परिणाम देना चाहेगा। विशेषकर नौकरीपेशा लोग इस अवधि में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रमोशन की संभावनाएं मजबूत होंगी। वरिष्ठों के साथ संबंध भी बेहतर होंगे। सहकर्मियों की सहयोग से स्थितियां और अच्छी हो सकेंगी। वहीं व्यापार व्यवसाय की दृष्टिकोण से भी महीने के पहले हिस्से को बेहतर कहा जाएगा। महीने का दूसरा हिस्सा तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। यद्यपि बृहस्पति के साथ होने के कारण सूर्य अच्छे ही परिणाम देना चाहेंगे लेकिन फिर भी तुलना करें तो महीने का पहला हिस्सा ज्यादा अच्छा रह सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 में वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति

वृश्चिक राशि वालों, आर्थिक मामले में भी मई का महीना आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है। क्योंकि अभी आपके दूसरे अर्थात धन भाव के स्वामी बृहस्पति जल्द ही गोचर में आपके लिए अनुकूल हुए हैं। अतः दिन प्रतिदिन आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने का काम करेंगे। लाभ भाव पर बृहस्पति की दृष्टि अच्छा लाभ दिलवाने में भी मददगार बनेगी। हालांकि 10 मई तक लाभ भाव का स्वामी नीच का है। अतः आमदनी के रास्ते में छोटे-मोटे व्यवधान रह सकते हैं लेकिन ओवरऑल इस महीने आप आर्थिक मामलों में काफी अच्छा कर सकते हैं। 

मई 2024 में वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थ्य

वृश्चिक राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मई के महीने को हम एवरेज कहना चाहेंगे। आपकी लग्न या राशि के स्वामी मंगल पंचम भाव में राहु के साथ युति कर रहे हैं। अतः पेट से संबंधित कुछ परेशानियां बीच-बीच में परेशान कर सकती हैं। ऐसी स्थिति में आपको अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार अपना खान-पान रखने की जरूरत रहेगी। यदि आपको स्टोन यानी पथरी इत्यादि की तकलीफ रहती है, तो इस महीने ऑपरेशन इत्यादि करवाने का मौका मिल सकता है लेकिन यदि पहले से किसी भी तरीके की स्वास्थ्य समस्या नहीं है तो नए सिरे से कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी। बृहस्पति की दृष्टि आपकी रक्षा सुरक्षा करती रहेगी। विशेषकर महीने का पहला हिस्सा ज्यादा अच्छे परिणाम देना चाहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2024 में वृश्चिक राशि वालों की शिक्षा

वृश्चिक राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से भी मई का महीना काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। यद्यपि इस महीने मेहनत करने की आवश्यकता तो रहेगी लेकिन मेहनत के परिणाम अच्छे मिलेंगे। पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति जो उच्च शिक्षा के कारक भी होते हैं; गोचर में आपके लिए अनुकूल हो गए हैं। जो लंबे समय तक आपको अच्छे परिणाम दिलाना चाहेंगे लेकिन मई विशेष की बात की जाय तो मई का पहला हिस्सा प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए काफी अच्छा रह सकता है। सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को महीने की शुरुआत में विशेषकर 10 मई तक लापरवाही से बचने की सलाह भी हम देना चाहेंगे। वैसे सामान्य तौर पर यह महीना शिक्षा के मामले में अनुकूल परिणाम दे सकता है। 

मई 2024 में वृश्चिक राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

वृश्चिक राशि वालों, प्रेम संबंध के मामले में इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि आपके राशि स्वामी मंगल पंचम भाव में गए हैं। अतः पहले से चल रही परेशानियों को कम करवाने में मददगार बन सकते हैं लेकिन सामान्य तौर पर राहु मंगल की युति को देखते हुए प्रेम संबंध में विवादों से बचना जरूरी रहेगा। यदि ऐसा लगे कि बात का बतंगड़ बन सकता है तो प्रेम को बचाने के लिए चुप रहना समझदारी का काम होगा। दांपत्य संबंधी मामलों में यह महीना पिछले महीनो की तुलना में बेहतर परिणाम दे सकता है। क्योंकि बृहस्पति का गोचर आपके सप्तम भाव में हो गया है लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक शुक्र का छठे भाव में गोचर छोटी-मोटी विसंगतिया देने का काम कर सकता है। वैसे ओवरऑल दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने को हम संतोषप्रद कहना चाहेंगे। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2024 में वृश्चिक राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

वृश्चिक राशि वालों, पारिवारिक मामलों में इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलने चाहिए। यदि पिछले दिनों कोई समस्या रही है तो अब उस समस्या का समाधान मिल जाना चाहिए। घर परिवार के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन सभी परिजनों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में भी पिछले महीने की तुलना में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि शनि पर बृहस्पति का प्रभाव पिछली समस्याओं को दूर करने का काम करेगा। यदि आप निष्ठा पूर्वक गृहस्थ संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए कोशिश कर रहे हैं तो आप उस कोशिश में कामयाब भी हो सकेंगे। जरूरी गृहस्थ सामग्री खरीदने के मौके भी मिल सकते हैं। 

मई 2024 में वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय

काली गाय की सेवा करें।नीम के पेड़ पर जल चढ़ाएं।कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें।

तो हम उम्मीद करते हैं कि मई महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. वृश्चिक राशि के लिए इस महीने में क्या है?

उत्तर 1. आर्थिक रूप से वृश्चिक राशि वालों के लिए मई 2024 काफ़ी अच्छा रहेगा। 

प्रश्न 2. मई 2024 में वृश्चिक राशि वालों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा?

उत्तर 2. वृश्चिक राशि वालों को इस माह प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ बहस से बचना होगा।

प्रश्न 3. वृश्चिक राशि वाले कौन से भगवान की पूजा करें?

उत्तर 3. वृश्चिक राशि के जातकों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।

 

  

The post वृश्चिक जातकों के लिए मई का महीना रहेगा खास या लाएगा परेशानी बार-बार? जानें अभी! appeared first on AstroSage Blog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *