सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: जानें विश्व एवं शेयर बाजार में आएंगे कौन से बड़े बदलाव?
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठकों को ज्योतिष की दुनिया में होने वाले हर छोटे-बड़े परिवर्तन के बारे में समय-समय पर अवगत करवाता रहा है। अब सूर्य महाराज 12 फरवरी 2025 की रात 09 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, हमारा यह लेख आपको “सूर्य का कुंभ राशि में गोचर” से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, सूर्य का यह गोचर राशि चक्र की सभी 12 राशियों और देश-दुनिया को किस तरह प्रभावित करेगा, इस बारे में भी हम आपको विस्तार से बताएंगे। अगर अपने मन में भी यह सवाल उठ रहे हैं कि सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपको कैसे परिणाम देगा? आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
ज्योतिष में सूर्य देव व्यक्ति की पहचान, इच्छा शक्ति और स्वयं का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में महत्वपूर्ण ग्रह माने जाते हैं जो दर्शाते हैं कि आप कौन हैं और आप स्वयं को किस तरह व्यक्त करते हैं, जीवन में किस तरह अपनी चमक बिखेरते हैं और आपको जीवन में क्या प्रेरित करता है। बता दें कि सूर्य देव मस्तिष्क, इच्छा शक्ति, जीवन के उद्देश्य और अहंकार को नियंत्रित करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह व्यक्तित्व के भी कारक हैं। लेकिन, जन्म कुंडली में सूर्य देव आपको कैसे परिणाम देंगे, यह सिर्फ आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति से जान सकते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: विशेषताएं
जब सूर्य देव कुंभ राशि में मौजूद होते हैं, तो ऐसे लोगों के भीतर कुछ विशेषताएं देखने को मिलती हैं। कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं जो कि आविष्कार, सबसे विशिष्ट और भविष्य की सोच रखने वाले होते हैं। यहां हम आपको ऐसी सामान्य विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुंभ राशि में सूर्य के तहत जन्म लेने वाले जातकों के अंदर पाई जाती हैं।
स्वतंत्रता
कुंभ राशि के जातक अपने जीवन में आज़ादी को बहुत महत्व देते हैं और अक्सर ऐसी चीज़ों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हैं जो इनकी आज़ादी को सीमित करने का काम करती हैं। यह अपने जीवन में अपनी राह खुद बनाते हैं और खुले विचारों वाले होते हैं।
बुद्धि एवं विश्लेषण
कुंभ राशि के जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं और सामान्य रूप से यह नए आइडिया, सिद्धांतों और सबसे हटकर सोच रखते हैं। अधिकतर समाज की पुरानी अवधारणाओं और परंपराओं पर सवाल उठाते हुए नज़र आते हैं। हालांकि, यह समस्याओं के समाधान ढूंढ़ने में माहिर होते हैं।
मानवता एवं आशावादी
कुंभ राशि में सूर्य के तहत लोग न्याय प्रिय होते हैं इसलिए हमेशा जीवन में सामाजिक न्याय पर ज़ोर देते हैं। साथ ही, इनका विश्वास अपने आसपास की दुनिया को बेहतर बनाने में होता है और यह समानता, स्वतंत्रता, सामाजिक कल्याण और प्रगति को बढ़ावा देते हैं।
रचनात्मक
जिन लोगों का जन्म कुंभ राशि में सूर्य के अंतर्गत होता है, वह दूरदर्शी होते हैं और लगातार भविष्य के बारे में सोचते-विचरते हुए नज़र आते हैं। इनकी रचनात्मकता सबसे अलग हटकर होती है जिसकी झलक इनके विचारों में देखने को मिलती है। इन जातकों की विशेष रुचि तकनीक और विज्ञान में होती है।
डिटैचमेंट
कुंभ राशि में सूर्य के तहत जन्मे जातक कभी-कभी भावुक होने पर सबसे दूरी बना लेते हैं या फिर सबसे अलग-थलग नज़र आ सकते हैं। यह जीवन में सबसे हटकर सोच को महत्व देते हैं और कई बार इन्हें लोगों से जुड़ने में या खुद को व्यक्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह हर परिस्थिति को एक अलग नज़रिये से देखकर सुलझाने का प्रयास करते हैं।
विरोधी स्वभाव
कुंभ राशि वायु तत्व की स्थिर राशि हैं और इस राशि के जातक विद्रोही स्वभाव के होते हैं। यह लोग भीड़ का हिस्सा बनना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि भीड़ से हटकर अपना रास्ता बनाते हैं। साथ ही, यह अपने व्यक्तित्व, आइडिया या जीवन अपने हिसाब से जीना पसंद करते हैं।
सामाजिक और मिलनसार
जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि यह स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं और लोगों से दूर रहते हैं। लेकिन, यह मिलनसार और लोगों से मेलजोल बढ़ाने वाले होते हैं। यह दोस्ती के महत्व को समझते हैं और अलग-अलग तरह के लोगों से संपर्क स्थापित करने में सक्षम होते हैं।
अचानक से कदम उठाने वाले
कुंभ राशि में सूर्य वाले जातक अचानक से कार्य करने वाले होते हैं और कई बार इनके काम लोगों को हैरान कर सकते हैं। इनका यही गुण इन्हें सबसे अलग बनाता है।
प्रगतिशील
जिन जातकों की कुंडली में सूर्य कुंभ राशि में होते हैं, इनकी सोच अक्सर समय से काफ़ी आगे होती है और यह हमेशा भविष्य के बारे में सोचते रहते हैं। नई तकनीक, नए आइडिया एवं सामाजिक गतिविधियां इन्हें अपनी तरफ आकर्षित करती हैं जिससे इन्हें एक नया बदलाव लेकर आने की प्रेरणा मिलती है।
मज़बूत व्यक्तित्व वाले
कुंभ राशि वालों का व्यक्तित्व बेहद मज़बूत होता है इसलिए इन्हें खुद पर गर्व महसूस होता है। यह अपने आपको इस तरह से व्यक्त करते हैं जिससे अन्य लोगों की नज़रों में इनकी अलग पहचान बनती है।
सामान्य शब्दों में कहें, तो कुंभ राशि में सूर्य वाले जातक भविष्य का सोचने वाले, बुद्धिमान और स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं। इनके भीतर दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की तीव्र इच्छा देखने को मिलती है। इन्हें नई-नई चीज़ें आकर्षित करती हैं और इनका दृष्टिकोण सकारात्मक होता है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव
शायद ही आप जानते होंगे कि कुंभ राशि के स्वामी शनि महाराज पहले से अपनी राशि में विराजमान हैं। जब सूर्य देव 12 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, तो यह पिता-पुत्र अर्थात सूर्य देव और शनि महाराज युति का निर्माण करेंगे इसलिए हमारे द्वारा की गई भविष्यवाणी इस युति को ध्यान में रखकर की गई है। हमको यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि सूर्य और शनि के अलावा बुध ग्रह भी कुंभ राशि में उपस्थित होंगे और ऐसे में, इन तीनों ग्रहों के एक साथ एक राशि में स्थित होने पर त्रिग्रही योग का भी निर्माण होगा।
सरकार एवं मेडिकल क्षेत्र
कुंभ राशि में होने वाली सूर्य और शनि की युति दर्शाती है कि इस गोचर के दौरान हमारे देश का हेल्थ सेक्टर एवं सेवाएं तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेंगी। सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में बदलाव किये जा सकते हैं या फिर नए कार्यक्रम किये जा सकते हैं जो समाज के असहाय एवं गरीब लोगों को कम कीमत पर मेडिकल सहायता प्रदान करेंगे।मेडिकल के क्षेत्र में नए आविष्कार और नई तकनीक सामने आ सकती है जो कई लोगों के लिए आशा की किरण बनेगी। दुनिया भर में रिसर्च का काम तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ेगा। सूर्य गोचर के दौरान मेडिकल उपकरण के व्यापार से शुल्क हटाया जा सकता है। विश्व के लोगों को नए वायरस, रोग और बीमारियां परेशान कर सकती हैं।
व्यापार एवं ट्रेड
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर की अवधि में लकड़ी के सामान जैसे कि फर्नीचर, कच्ची लकड़ी का व्यापार करने वाले जातक अच्छा खासा ख़ासा लाभ कमाएंगे। सोने की कीमतों में कुछ कमी आने की आशंका है। जो जातक एनवायरनमेंट इंजीनियर, वैज्ञानिक, कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं, उनके लिए यह समय थोड़का कठिन रह सकता है। ऊन, ऊनी सामान और बुने हुए कपड़ों से जुड़ा व्यापार तेज़ी से आगे बढ़ेगा। साथ ही, इनके यत-निर्यात में भी वृद्धि होगी। कृषि से जुड़े क्षेत्रों की लोकप्रियता में बढ़ोतरी होगी।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: शेयर बाजार भविष्यवाणी
आइए अब नज़र डालते हैं कि सूर्य का कुंभ राशि में गोचर भारत के शेयर बाज़ार को किस तरह से प्रभावित करेगा।
इस माह का दूसरा सप्ताह शेयर बाजार में तेजी लेकर आएगा जिससे मार्केट में तेजी देखने को मिलेगी। सूर्य गोचर के दौरान एमआरएफ टायर्स, आयशर मशीनरी, अदानी ग्रुप, कोल इंडिया, सीमेंट, कॉफी, केमिकल्स और बैंकिंग उद्योग आदि के शेयरों के दाम बढ़ने का अनुमान है।हालांकि, इस महीने के तीसरे सप्ताह में शनि देव के प्रभाव की वजह से बाजार की रफ़्तार धीमी पड़ सकती है जो कि मार्केट को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी इसलिए इन जातकों को बहुत सावधानी से चलना होगा। कृषि से जुड़े उपकरणों का व्यापार करने वाली कंपनियों, ज़ोमैटो, एक्साइड, गोल्डन टोबैको, किर्लोस्कर, डाबर, एग्रोटेक, अदानी पावर सहित अन्य क्षेत्रों की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आने की संभावना है।हालांकि, चाय, स्टेशनरी, कपड़ा और फार्मास्युटिकल आदि क्षेत्रों के शेयरों में हल्की वृद्धि आने का अनुमान है।
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिन जातकों का जन्म मेष राशि के तहत हुआ है, उनके लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर बेहद शुभ साबित होगा। सामान्य रूप से, इस दौरान आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने और अपने प्रयासों से सफलता पाने में सक्षम होंगे। साथ ही, अपने बच्चों की तरक्की भी देख सकेंगे और आपको हर कदम पर उनका साथ मिलेगा।
पेशेवर जीवन में आप कुछ बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम करने में कामयाब रहेंगे। साथ ही, आपको सराहना के साथ-साथ अवार्ड एवं प्रमोशन मिलने की भी संभावना है। वहीं, जो जातक सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं, उन्हें काम में सफलता हासिल हो सकती है। इस दौरान आप पेशेवर जीवन का विस्तार करने के साथ-साथ नौकरी के नए अवसर प्राप्त कर सकेंगे। आपको विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं जिससे आपका करियर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। अगर आप प्रमोशन या अन्य लाभ की उम्मीद कर रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके चौथे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। करियर की बात करें, तो सूर्य का गोचर आपके लिए भाग्यशाली रहेगा क्योंकि यह आपके लिए ऑनसाइट नौकरी के अवसरों को लेकर आएगा। इन जातकों को विदेश से भी नौकरी के कुछ बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं और यह मौके आपके लिए बेहद फलदायी साबित होंगे क्योंकि यह अवसर आपको प्रगति के पथ पर लेकर जा सकते हैं।
सूर्य गोचर के दौरान आप कार्यक्षेत्र में चल रही परिस्थितियों को स्वीकार करते हुए काम में सफलता पाने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप नौकरी में उच्च पद जैसे कि टीम लीडर या मैनेजर आदि पाने में कामयाब हो सकते हैं। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें विदेश से मिलने वाले अवसर सफल बनाने का काम करेंगे क्योंकि इनके माध्यम से आप काफ़ी धन कमा सकेंगे। व्यापार की कुछ विशिष्ट अवधारओं पर चलकर आप एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे और ऐसे में, दूसरों को टक्कर देने में सफल रहेंगे।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके नौवें भाव में विराजमान हैं जो अब आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर के दौरान आपको भाग्य के साथ-साथ पेशेवर जीवन में भी तरक्की देखने को मिलेगी। साथ ही, इस अवधि में आपके द्वारा की गई यात्राएं फलदायी साबित होंगी। अगर आप इस अवधि में विदेश यात्रा करने जा रहे हैं, तो आपके लिए यह यात्रा बहुत अच्छे फल दे सकती है।
इस राशि के जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें सूर्य गोचर के दौरान करियर में अच्छी प्रगति मिलेगी। संभव है कि यह समय आपको करियर में अपार सफलता प्रदान करेगा। जिन जातकों का जुड़ाव व्यापार से है, वह अच्छा खासा पैसा कमाएंगे और विदेश से भी उन्हें कुछ सुनहरे अवसर मिल सकते हैं जिससे आप तरक्की हासिल कर सकेंगे। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आप धीरे-धीरे व्यापार में महारत हासिल कर रहे हैं और अपने प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने के लिए एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बन रहे हैं। विदेश से मिलने वाले अवसरों की वजह से आपके लाभ में भी बढ़ोतरी होगी।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य ग्रह आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, सूर्य का यह गोचर आपको पैतृक संपत्ति या अज्ञात स्रोतों के माध्यम से अप्रत्याशित लाभ करवा सकता है। हालांकि, इस दौरान आपकी आय में अचानक से वृद्धि होती है, तो आप जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा करने में सक्षम होंगे।
इन जातकों का करियर स्थिर रहेगा और इस दौरान कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस अवधि में आपको प्रगति देखने को मिलेगी और आप अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने में भी सक्षम होंगे। इन लोगों को मिलने वाले ऑन-साइट अवसर फलदायी सिद्ध होंगे और आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करने के मौके मिल सकते है। करियर में समर्पित और दृढ़ रहने की वजह से आप अच्छा खासा पैसा कमाने में सफल होंगे। मज़बूत एकाग्रता के बल पर आप भविष्य होने वाली हानि को पहले से भांपते हुए कम करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, सूर्य के इस गोचर के दौरान आप प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे सकेंगे।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रह आपके लिए ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपको सट्टेबाजी और अप्रत्याशित स्रोतों से धन लाभ करवा सकता है। साथ ही, आप अपनी संतान का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे और रोज़ उन्हें समय के साथ बढ़ा होता हुआ देखेंगे।
करियर की बात करें तो, यह जातक सूर्य गोचर की अवधि में अपने पद से नाख़ुश और अपनी इच्छाओं को पूरा करने में नाकाम रह सकते हैं जिसके चलते आप असंतुष्ट दिखाई देंगे। हालांकि, अगर आप काम के सिलसिले में विदेश बसने का मन बना रहे हैं, तो आप प्रगति पाने के साथ-साथ संतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। लेकिन, जिन जातकों का खुद का व्यापार है, वह इस दौरान औसत रूप से लाभ कमा सकेंगे। अगर आप अपनी कंपनी विदेश में स्थानांतरित करने का मन बना रहे हैं, तो आपके नए संपर्क बनाने और लाभ कमाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सावधान
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए सूर्य महाराज आपकी कुंडली में दूसरे भाव के स्वामी हैं और अब आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपको तनाव और चिंता देने का काम कर सकता है जिसका असर इस महीने आपकी प्रगति पर पड़ सकता है। इस दौरान आपको आँखों से जुड़े रोग जैसे जलन आदि की समस्याओं पर ध्यान देना होगा ताकि आप इनकी वजह से होने वाली अन्य समस्याओं को रोक सकें। साथ ही, आपकी लापरवाही और ध्यान की कमी के कारण नुकसान झेलना पड़ सकता है।
नौकरी में संतुष्टि की कमी रह सकती है और इसके परिणामस्वरूप, आपको समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इस अवधि में आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है जिसे संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। साथ ही, आपको सहकर्मियों से भी मधुर संबंध बनाए रखना कठिन लगेगा जिससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इन जातकों के मन में असुरक्षा के भाव पैदा हो सकते हैं और यह आपकी तरक्की के मार्ग में समस्या बन सकते हैं। इसके अलावा, आपको पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी जैसे अप्रत्याशित स्रोतों के माध्यम से अचानक से लाभ की प्राप्ति हो सकती है। अगर आपकी इंटुइशन क्षमता काफी अच्छी है, तो इस दौरान आप खुद को जानने और समझने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप अपने व्यक्तित्व के बारे में सकारात्मक पहलुओं को जान सकेंगे।
बात करें करियर की, तो आपके सामने ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जहाँ आपको नौकरी में बदलाव या काम के तरीके में परिवर्तन करना पड़ सकता है। साथ ही, आपको अचानक से विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है। संभव है कि बिज़नेस में आपका प्रदर्शन अच्छा होने के बावजूद भी आप अपने करियर में बदलाव कर सकते हैं।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर के दौरान अपनाएं ये उपाय
रोज़ाना सुबह भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में जल अर्पित करें। हर रविवार के दिन आदित्य स्तोत्र का पाठ करें। गरीब या जरूरतमंदों को लाल रंग के कपड़ों का दान करें। गरीबों को उड़द की दाल दान करें। असहाय लोगों के सामर्थ्य के अनुसार सेवा करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों
सूर्य महाराज राशि चक्र की पांचवीं राशि सिंह के अधिपति देव हैं।
ज्योतिष के अनुसार, कृतिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं।
शनि देव को मकर और कुंभ राशि पर आधिपत्य प्राप्त है।
The post सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: जानें विश्व एवं शेयर बाजार में आएंगे कौन से बड़े बदलाव? appeared first on AstroSage Blog.