शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 28 सितंबर से 04 अक्टूबर, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (28 सितंबर से 04 अक्टूबर, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के उन जातकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा जिनका संबंध प्रशासन और सरकार से है। इस दौरान नेता और राजनेता अपनी ताकत और प्रभाव का उपयोग जनता और समाज की भलाई के लिए कर सकेंगे। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इन जातकों को इस सप्ताह पार्टनर के साथ रिश्ते में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है जिसका कारण आपका साथी पर हावी होना और अहंकार का टकराव हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: मूलांक 1 के जो छात्र परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए यह समय काफ़ी अच्छा रहेगा क्योंकि इस समय आप सफलता प्राप्त करते हुए परीक्षा पास करेंगे। वहीं, जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जैसे कि सिविल या किसी सरकारी नौकरी की, तो यह अवधि आपके लिए अच्छी साबित होगी।

पेशेवर जीवन: यह सप्ताह मूलांक 1 के जातकों के लिए कई सारे बेहतरीन अवसर लेकर आएगा जो आपको अधिकार और शक्ति दोनों देने का काम करेंगे। साथ ही, आपको सरकार व उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन की प्राप्ति होगी। आपकी नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की जाएगी और ऐसे में, आप कार्यक्षेत्र में उत्साह से भरे दिखाई देंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह सप्ताह आपकी सेहत के लिए शानदार रहेगा। हालांकि, अगर आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता और शारीरिक ऊर्जा को बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको संतुलित भोजन करने और नियमित रूप से व्यायाम एवं ध्यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।    

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के तहत पैदा होने वाले जातक अगर किसी विवाद या कानूनी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप इस हफ़्ते का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकेंगे। अब आप जीवन की मुश्किल परिस्थितियों पर जीत हासिल कर सकेंगे। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आपको जीवनसाथी से बहस करने या फिर उस पर किसी भी तरह का दबाव डालने से बचना होगा। इसके विपरीत, आपको पार्टनर की परिस्थितियों को समझते हुए उन्हें पर्याप्त समय देना होगा और उनकी वफादारी पर सवाल खड़े करने से बचना होगा।

शिक्षा: मूलांक 2 के छात्रों को इस दौरान बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है क्योंकि आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है जिसके चलते आप अपने लक्ष्यों को पाने से पीछे छूट सकते हैं।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, मूलांक 2 के जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस अवधि में फायदा होगा। साथ ही, आपकी योजनाएं रंग लेकर आ सकती हैं और ऐसे में, आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। 

स्वास्थ्य: बात करें स्वास्थ्य की तो, इस हफ़्ते मूलांक 2 के जातकों को ख़ूब पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखना होगा क्योंकि आपको हीट स्ट्रोक की समस्या परेशान कर सकती है। वहीं, इस मूलांक की महिलाओं को मेनोपॉज और हार्मोन से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत रह सकती है इसलिए सतर्क रहें। 

उपाय: स्वस्थ रहने के लिए गुड़ से बनी मिठाई का सेवन करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातकों का झुकाव इस सप्ताह धर्म-कर्म के कार्यों में होगा और भगवान में आपका विश्वास रहेगा। इस दौरान आप लोगों को धर्म के मार्ग पर लेकर जाने का काम कर सकते हैं और ऐसे में, यह सप्ताह आपके लिए शुभ साबित होगा। 

प्रेम जीवन: इस मूलांक के जो जातक अविवाहित हैं, उनके इस सप्ताह विवाह बंधन में बंधन या फिर एक नए रिश्ते में आने की संभावना हैं। लेकिन, आपको अपनी कॉमन सेंस का उपयोग करना होगा और भावनाओं को भी नियंत्रित करना होगा। 

शिक्षा: मूलांक 3 के जो छात्र मास्टर या फिर डॉक्टोरल की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह हफ़्ता बेहद शानदार रहेगा। इन लोगों के मन से भ्रम की स्थिति दूर होगी और इस प्रकार, आपको जीवन में किस दिशा में आगे बढ़ना, यह अब आपको स्पष्ट होगा। साथ ही, आप अपने लक्ष्य भी पहचान सकेंगे।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन में यह हफ़्ता आपके लिए आर्थिक लाभ लेकर आएगा। इस समय को विशेष रूप से उन लोगों के लिए फलदायी कहा जाएगा जो इंस्ट्रक्टर, मेंटर, धर्मगुरु, मोटिवेशनल स्पीकर और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, मूलांक 3 वाले अपना ज्यादातर समय आध्यात्मिक और शारीरिक गतिविधियों में बिताना पसंद करेंगे जैसे कि योग और ध्यान आदि। इसका असर आपके तन-मन पर दिखाई देगा। 

उपाय: रोज़ाना सुबह सूर्य देव को जल में एक चुटकी हल्दी डालकर अर्घ्य दें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के अंतर्गत जन्म लेने वाले जातकों को इस सप्ताह विदेशी भूमि से अच्छी मात्रा में लाभ की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही, इस अवधि में आपके किसी लंबी दूरी की यात्रा या फिर विदेश यात्रा पर जाने की प्रबल संभावना है। इस तरह की यात्राएं आपके लिए शुभ साबित होंगी। कुल मिलाकर, आपकी आय में वृद्धि होने से आपके जीवन में भी सुधार नज़र आएगा।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह थोड़ा मुश्किल रह सकता है क्योंकि इस दौरान यह जातक अपने आप में इस हद तक खोए रहेंगे कि आप पार्टनर को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। ऐसे में, आपको अपने रिश्ते को प्राथमिकता देनी होगी। 

शिक्षा: इस मूलांक के छात्र उच्च शिक्षा या फिर विदेश जाकर पढ़ाई करने के सपने को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। ऐसे लोग जिनका संबंध इंटीरियर डिजाइन, थिएटर एक्टिंग, फैशन या डिजाइन आदि से है, तो यह समय आपको आगे बढ़ने में सहायता करेगा। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 4 के उन लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा जो पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं। इस दौरान आप अपने क्लाइंट का भरोसा जीतने के सकत-साथ कुछ फायदेमंद डील्स करने में भी सक्षम होंगे। लेकिन, इन लोगों को अपने अहंकार पर नज़र बनाए रखनी होगी, अन्यथा आपको कार्यक्षेत्र पर टकराव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य: मूलांक 4 के जातकों को इस हफ़्ते कोई स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी। हालांकि, नशे का हद से ज्यादा सेवन आपकी सेहत को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है इसलिए आपको ज्यादा पार्टी करने से बचने की सलाह दी जाती है। 

 उपाय: प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!  

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

जिन जातकों का जन्म मूलांक 5 के अंतर्गत हुआ है, उन्हें इस सप्ताह समाज में काफ़ी लोकप्रियता की प्राप्ति होगी। साथ ही, ज्यादा धन कमाने की दिशा में किए गए आपके प्रयास सफल होंगे। इस दौरान आप सामाजिक मेलजोल, पार्टियों और समारोह में हिस्सा लेते हुए नज़र आ सकते हैं। 

प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की तो, इस मूलांक वालों को अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा और साथ ही, अपने व्यवहार पर भी नज़र रखनी होगी क्योंकि इस बात की प्रबल संभावना है कि आपके द्वारा कुछ ऐसी बातें कहीं जा सकती है जिसे जीवनसाथी को बुरा लग सकता है। ऐसे में, आप दोनों के बीच मतभेद पैदा हो सकते हैं। 

शिक्षा: मूलांक 5 के जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि सीए बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। यह लोग अपनी मेहनत के दम पर परीक्षा सफल करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, शिक्षा के क्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिलेगा, विशेष रूप से अगर आप बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े हैं।

पेशेवर जीवन: बात करें पेशेवर जीवन की तो, इस सप्ताह मूलांक 5 वालों के संचार कौशल में निडरता और आत्मविश्वास की झलक देखने को मिलेगी। अगर आप सोशल मीडिया, मार्केटिंग या कंसल्टिंग आदि क्षेत्रों से संबंध रखते हैं, तो आपके लिए समय फलदायी रहेगा क्योंकि इन क्षेत्रों में बातचीत बेहद जरूरी भूमिका निभाता है।

स्वास्थ्य: बात करें सेहत की, तो इस सप्ताह अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में, आपको इलाज पर पैसे ख़र्च करने पड़ सकते हैं। साथ ही, आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी और शारीरिक साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा। 

उपाय: प्रतिदिन गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं।     

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह साहस और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। ऐसे में, आप अपने विचारों को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए उत्साहित रहेंगे और आपका व्यवहार ऐसा होगा जैसे एक स्टेज परफ़ॉर्मर का होता है। आप अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ मान-सम्मान प्राप्त कर सकेंगे।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, मूलांक 6 के जातकों को अपने पार्टनर की भावनाओं और जरूरतों पर ध्यान देना होगा। साथ ही, उन्हें समझना होगा क्योंकि इसका असर आपके रिश्ते के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है।

शिक्षा: मूलांक 6 के छात्र जिनका संबंध डिज़ाइन, आर्ट्स, रचनात्मकता या स्टेज परफॉर्मेंस से है, वह इस सप्ताह नए विचरों से भरे रहेंगे और आप कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन में मूलांक 6 के जो जातक एक्टर, थिएटर आर्टिस्ट, एंकर और स्टेज परफॉर्मर हैं, उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा। इस दौरान सबकी नज़रें आप पर होंगी और ऐसे में, आपको सराहना की प्राप्ति होगी। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह के दौरान आपको आँखों और हड्डियों से जुड़ी समस्याएं जैसे कि गठिया आदि परेशान कर सकती हैं। साथ ही, मूलांक 6 की महिलाओं को मेनोपॉज और हार्मोन से संबंधित रोग भी घेर सकते हैं इसलिए अपना ध्यान रखें।

उपाय: घर में लाल फूल लगाकर उसकी देखभाल करें। 

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातकों की इस सप्ताह बहस अपने परिवार के बड़े सदस्यों के साथ हो सकती है इसलिए आपको सोच-समझकर बोलना होगा क्योंकि आपकी बातें उनके दिल को दुख पहुंचा सकती है।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, इन जातकों को लव लाइफ में अपने अहंकार और व्यवहार दोनों को नियंत्रण में रखना होगा, अन्यथा आपकेको शादीशुदा जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको अपना क्रोध क़ाबू में रखने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: मूलांक 7 के जिन जातकों का जुड़ाव हिस्ट्री, ह्यूमन रिसोर्स या फिर पोलिटिकल साइंस से है, उनके लिए यह अवधि सफलता लेकर आएगी। हालांकि, इन लोगों को अपने विचार दूसरों के सामने व्यक्ति करने में परेशानी का अनुभव हो सकता है इसलिए आपको हार न मानने और अपने गुरु एवं मेंटर से मार्गदर्शन लेने की सलाह दी जाती है। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन में यह समय प्रभावशाली लोगों के साथ नए संबंध स्थापित करने के लिए अनुकूल रहेगा। यह लोग करियर में सफलता पाने की राह में आपका मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के मामले में मूलांक 7 के जातक इस सप्ताह जोश और उत्साह से भरे रहेंगे। ऐसे में, आप ऊर्जावान बने रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप जल्दबाज़ी में निर्णय लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, अगर आप अपनी ऊर्जा और गुस्से दोनों को नियंत्रण में रखेंगे, तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

उपाय: सूर्योदय के समय ध्यान करें। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

हालांकि, इस सप्ताह की ऊर्जा को मूलांक 8 वालों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है, लेकिन फिर भी आप ऊर्जावान और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। इसके अलावा, आपके भीतर बेकार का अहंकार जन्म ले सकता है और ऐसे में, आपके दूसरों के साथ व्यर्थ के विवाद या मतभेद हो सकते हैं। 

प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की, तो मूलांक 7 के प्रेमी जोड़ों को इस दौरान बहुत ज्यादा सावधान रहना होगा क्योंकि अहंकार आपके रिश्ते को हानि पहुंचाने का काम कर सकता है। ऐसे में, आपको जीवनसाथी के साथ विवाद और बहस में पड़ने से बचना होगा। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो, मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह पहले की तुलना में अधिक मौज-मस्ती करते हुए दिखाई दे सकते है। ऐसे में, आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है। हालांकि, अगर आप शिक्षा में सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करना होगा, तभी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, इन जातकों का आत्म-सम्मान कभी-कभार घमंड में बदल सकता है। ऐसे में, आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा और साथ ही, हर आलोचना का जवाब बहुत सकारात्मक तरीके से देना होगा, अन्यथा आपके अहंकार में वृद्धि हो सकती है जो आपके लिए समस्याओं का कारण बन सकती है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह को मूलांक 8 वालों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है। क्यों ऐसे में, कि इस दौरान आपके लिए डॉक्टर की सहायता लेना आवश्यक होगा इसलिए आपको किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने से बचना होगा। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो आपको व्यायाम करने के साथ-साथ संतुलित आहार लेने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: मंदिर में अनार का दान करें। 

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर के क्षेत्र में कुछ बड़ी सफलता और उपलब्धियां  लेकर आ सकता है। ऐसे में, आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता और योग्यताएं दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगी।

प्रेम जीवन: मूलांक 9 के जातकों को साथी के  साथ बहस या किसी भी तरह के विवाद में पड़ने से बचना होगा क्योंकि अहंकार से पैदा होने वाली समस्याएं आपके रिश्ते को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है।

शिक्षा: शिक्षा के संबंध में मूलांक 9 वाले इस सप्ताह का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सहायता की प्राप्ति होगी क्योंकि आपकी समझ और एकाग्रता मज़बूत होगी। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, इन लोगों को करियर के क्षेत्र में प्रगति, उन्नति और तरक्की देखने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र पर आप उत्साह से भरे रहेंगे और आपकी नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की जाएगी।

स्वास्थ्य: मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह खुद को बदलने, अपनी ऊर्जा और फिटनेस को बनाए रखने में सक्षम होंगे, लेकिन फिर भी आपको अपना ध्यान रखना होगा।

उपाय: आप हमेशा अपने बटुए या जेब में रुमाल रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

अंक ज्योतिष में कितने अंक होते हैं?

अंक ज्योतिष मुख्य रूप से नौ अंकों पर आधारित है। 

शुक्र का अंक कौन सा है?

अंक ज्योतिष के अनुसार, अंक 6 के स्वामी ग्रह शुक्र देव हैं। 

अंक ज्योतिष में सबसे शक्तिशाली भाग्यांक कौन सा होता है?

अंक 8 को सबसे शक्तिशाली माना जाता है।

The post अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 28 सितंबर से 04 अक्टूबर, 2025 appeared first on Online Astrological Journal – AstroSage Magazine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *