शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

टैरो साप्ताहिक राशिफल: 26 अक्‍टूबर से 01 नवंबर, 2025

टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 अक्‍टूबर से 01 नवंबर, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं।

इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 26 अक्‍टूबर से 01 नवंबर, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 अक्‍टूबर से 01 नवंबर, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

करियर: ऐट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

अपराइट फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड दर्शाता है कि आपके रिश्‍ते में नियंत्रण, सुरक्षा और स्थिरता की बहुत जरूरत है। कभी-कभी यह जरूरत इतनी गहरी हो सकती है कि रिश्‍ते में ज्‍यादा पकड़ या अधिकार जताने की प्रवृत्ति आ सकती है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत देता है कि आप अपने पार्टनर को बहुत महत्‍व देते हैं लेकिन उन्‍हें खोने का डर आपको और ज्‍यादा चिपकू या हावी होने वाला बना सकता है।

यह कार्ड जीवन चक्र, किस्‍मत और भाग्‍य में उतार-चढ़ाव को दर्शाता है। यह कार्ड बताता है कि आपकी आर्थिक स्थिति में सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों तरह के बदलाव आ सकते हैं। इसमें आपको अचानक अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं या फिर आपका खर्चा बढ़ सकता है। इस कार्ड को व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून नाम की किताब से भी जोड़ा जा सकता है जिसमें आर्थिक मार्गदर्शन मिलता है।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में करियर रीडिंग के अंदर ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड प्रगति, गति और करियर के क्षेत्र में शुभ समाचार मिलने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में नए अवसर और तेजी से प्रगति मिलने की संभावना है। इसके साथ ही आप अपनी कंपनी का विस्‍तार कर सकते हैं या फिर आपको छुट्टी पर जाने का मौका भी मिल सकता है। इस कार्ड का कहना है कि कोई कदम उठाने के लिए यह सही समय है, अवसरों का लाभ उठाएं और अपने पेशेवर लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए इस तेजी या गति का उपयोग करें।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि अच्‍छी सेहत और स्थिरता का प्रतिनिधित्‍व करता है। खुद का अच्‍छे से ख्‍याल रखने, संतुलित जीवनशैली अपनाने और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य में समझदारी से निवेश कर के आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। वहीं रिवर्स कार्ड ज्‍यादा अति करने, अपने शरीर की उपेक्षा करने और पर्यावरणीय स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से सावधान कर रहा है। वहीं अपराइट कार्ड कुछ फुर्सत के पल बिताने और विलासिता का आनंद लेने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है।

शुभ अक्षर: ए और एल

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

वृषभ राशि के जातकों को टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि प्रतिबद्धता की कमी या तेजी से आगे बढ़ने को दर्शाता है। लव टैरो रीडिंग में इस कार्ड का कहना है कि आपके रिश्‍ते में जुनून रहेगा और आपको रोमांचक अनुभव हो सकते हैं। इसके साथ ही आपके रिश्‍ते में अचानक आकर्षण बढ़ सकता है। सिंगल जातकों के लिए यह कार्ड संकेत देता है कि आपको जीवन और प्रेम में आत्‍मविश्‍वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इससे आपके रिश्‍ते में उत्‍साह और जोश आ सकता है लेकिन ये रिश्‍ते ज्‍यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे।

धन की बात करें, तो टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड धोखे, असफलता या पतन का प्रतीक है। यह कार्ड कहता है कि आप अपनी वित्तीय स्थिति को लेकर निराश या बोझिल महसूस कर सकते हैं। परिस्थिति के आपके नियंत्रण से बाहर जाने या गलत लोगों या सलाह पर भरोसा करने की वजह से ऐसा हो सकता है। यह कार्ड बताता है कि अब आप अपने पैसों से जुड़ी पिछली गलतियों या नुकसान के परिणामों का सामना कर रहे हैं।

अपराइट नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए कड़ी मेहनत, लगन, विश्‍वसनीयता और एक स्थिर एवं व्‍यवस्थित दृष्टिकोण रखने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि करियर में दीर्घकालिक सफलता पाने के लिए जरूरी प्रयास करते रहना चाहिए। यह कार्ड दर्शाता है कि आप भरोसेमंद और दृढ़ निश्‍चयी हैं एवं अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए आवश्‍यक प्रयास करने के लिए तैयार हैं, भले ही इसके लिए आपको मुश्किल और व्‍यावहारिक होकर ही काम क्‍यों न करना पड़े।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको अपराइट सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि स्‍वस्‍थ होने और उपचार के मार्ग की ओर संकेत कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप पिछली बीमारियों और लक्षणों को पीछे छोड़कर बेहतर भविष्‍य और स्‍वास्‍थ्‍य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। यह कार्ड बताता है कि आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य की जिम्‍मेदारी ले रहे हैं और आपके उपचार के प्रयासों का प्रभाव पड़ रहा है।

शुभ अक्षर: वी और डब्‍ल्‍यू

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ वैंड्स

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ पेंटाकल्‍स

ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मानसिक स्‍पष्‍टता, बातचीत द्वारा किसी नतीजे पर पहुंचने और एक पार्टनरशिप या फिर एक नए रिश्‍ते की शुरुआत को दर्शाता है। टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार यह कार्ड विवाद को सुलझाने के लिए खुलकर बात करने और आपसी समझ को बढ़ाने के लिए कह रहा है। यदि आप सिंगल हैं, तो आप एक ऐसे रिश्‍ते में आ सकते हैं जो कि केवल आकर्षण पर आधारित नहीं होगा बल्कि वह गहरी बातचीत, विचारों के आदान-प्रदान और मानसिक स्‍तर पर जुड़ाव पर टिका होगा।

फाइनेंशियल टैरो रीडिंग में अपराइट सेवेन ऑफ वैंड्स कार्ड स्थिरता और सफलता को दर्शाता है लेकिन इसके साथ ही यह कार्ड कहता है कि आपको सावधानीपूर्वक योजना बनाने और शत्रुता या ईर्ष्‍या से बचने की जरूरत है। अपनी प्रगति को बनाए रखने के लिए आपको अपनी संपत्ति की सुरक्षा करनी है, अपनी वित्तीय सीमाओं का सम्‍मान करना है और दबाव या चुनौती का विरोध करना है।

अपराइट टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड इस बात की याद दिलाता है कि आपको अपने ऊपर बोझ बढ़ने से बचने के लिए चीज़ों को संतुलित और व्‍यवस्थित रखना है। यह कार्ड वित्तीय असंतुलन या अव्‍यवस्‍था का संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आप अपने ऊपर बहुत ज्‍यादा जिम्‍मेदारियां ले रहे हैं, प्राथमिकताओं को तय करने में आपको कठिनाई महसूस हो रही है या फिर आप गलत वित्तीय निर्णय ले रहे हैं। अब आपको अपने कदम पीछे ले लेने चाहिए, अपनी योजना को सरल बनाना चाहिए और नियंत्रण वापस पाने के लिए संतुलन बनाना चाहिए।

हेल्‍थ रीडिंग में अपराइट सेवेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड दर्शाता है कि आपने जो पहले प्रयास किए हैं, अब आपको उनका फल मिलने वाला है लेकिन आपको कुछ समय के लिए राहत देने वाले उपचारों से दूर रहना चाहिए। यह कार्ड कहता है कि लंबे समय तक स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने के लिए धैर्य, सहनशीलता और सकारात्‍मक आदतों का योजनाबद्ध तरीके से विकास करना जरूरी है।

शुभ अक्षर: के और पी

कर्क राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द चैरियट

करियर: थ्री ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

कर्क राशि के जातकों को टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो मुश्किल निर्णय लेने, गतिरोध या दो विकल्‍पों के बीच फंसे होने को दर्शाता है। आपको दो लोगों या रास्‍तों या फिर रिश्‍ते की जरूरतों और व्‍यक्‍तिगत इच्‍छाओं में से किसी एक को चुनना पड़ सकता है। इस कार्ड का कहना है कि समस्‍या को अनदेखा करने से तनाव बढ़ेगा और आप अपने रिश्‍ते में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

फाइनेंशियल टैरो रीडिंग में द चैरियट कार्ड कहता है कि आपको जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए, चुनौतियों का सामना करना चाहिए और आप दृढ़ता, आत्‍म-संयम एवं एकाग्रता से वित्तीय सफलता प्राप्‍त कर सकते हैं। अपने धन को संभालना और विशेष आर्थिक लक्ष्‍य तय करना, यह दर्शाता है कि आपके पास आर्थिक चुनौतियों को पार करने, समझदारी से निर्णय लेने और भविष्‍य को सुरक्षित करने की इच्‍छाशक्‍ति मौजूद है।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार करियर में आपको थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि प्रगति के अवसर, विस्‍तार और नए कार्यों को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अधिक बार यात्रा या फिर मार्केट रिसर्च करनी पड़ सकती है। यह कार्ड बताता है कि आप अपने उद्देश्‍यों को प्राप्‍त कर रहे हैं। साथ ही आपने हाल ही में जो उपलब्धियां प्राप्‍त की हैं, उन्‍हें आगे बढ़ाने के लिए साहस एवं आत्‍मविश्‍वास के साथ प्रगति करने का समय आ गया है। यह कार्ड आपको ऊंचे लक्ष्‍य निर्धारित करने, अपने ज्ञान और दक्षता को बढ़ाने की सलाह दे रहा है।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपसी सहयोग और संतुलन का प्रतीक है। इस कार्ड का कहना है कि आप सहायता मांग सकते हैं या दूसरों की मदद कर सकते हैं और साथ ही अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, यह कार्ड इस बात की ओर भी ध्‍यान दिलाता है कि कहीं आपके जीवन में असंतुलन तो नहीं है या आप दूसरों के लिए जरूरत से ज्‍यादा तो नहीं कर रहे हैं। इस कार्ड के अनुसार आपको अपनी जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए और अपने प्रति थोड़ी दया दिखानी चाहिए।

शुभ अक्षर: एच और ई

सिंह राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: द मून

स्वास्थ्य: क्‍वीन ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल का कहना है कि सिंह राशि के जातकों को फोर ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि अक्‍सर असफलता के पुराने अनुभवों या भावनात्‍मक रूप से खुलकर सामने आने की अनिच्‍छा के कारण दिखाई देता है। यह कार्ड लव लाइफ में सुस्‍ती, ऊब, असंतोष और अवसरों का लाभ उठाने से चूकने का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का कहना है कि आप अपने मौजूदा रिश्‍ते से ऊब महसूस कर सकते हैं या फिर आपके रिश्‍ते में ठहराव या रुकावट आ सकती है या फिर आपको अपने पार्टनर के लिए भावनात्‍मक रूप से मौजूद रहने की जरूरत है।

फाइनेंस में थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड अक्‍सर तनाव, धन की हानि या फिर अपने धन या आय के स्रातों को बांटने जैसे कि तलाक या ब्रेकअप का प्रतीक है। यह कार्ड आपको संकेत दे रहा है कि आने वाला समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, आपकी नौकरी जा सकती है, आपको अप्रत्‍याशित बाधाएं देखनी पड़ सकती हैं या फिर आपको अपने कर्मचारियों की संख्‍या कम करनी पड़ सकती है। इस समय आपको अपने कदम पीछे खींच लेने चाहिए और अपने वित्तीय निवेश एवं स्थिति का पुनर्मूल्‍यांकन करना चाहिए।

करियर के क्षेत्र में सिंह राशि के लोगों को द मून अपराइट कार्ड मिला है जो कि शक, रहस्‍य, घबराहट और नौकरी के अस्‍पष्‍ट अवसरों से दूर रहने के लिए अपने मन की सुनने की आवश्‍यकता को दर्शाता है। यह कार्ड आत्‍म चिंतन करने और अपने ज्ञान एवं बुद्धि पर विश्‍वास करने का बढ़ावा देता है। यह कार्ड सलाह देता है कि आपको अनजानी चीज़ों से डरने के बजाय अपने अंदर झांक कर जवाब तलाश करना चाहिए।

हेल्‍थ रीडिंग में क्‍वीन ऑफ कप्‍स इनवर्टिड कार्ड मिला है जो कि थकान, कई तरह की भावनाओं को एकसाथ संभालने में असमर्थ होना, खुद को अनदेखा करना या खुद की देखभाल न करने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहिए, आराम करना चाहिए और अपनी जरूरतों पर ध्‍यान देना चाहिए। कभी-कभी यह कार्ड मानसिक समस्‍याओं के संकेत दे सकता है।

शुभ अक्षर: एम और आई

कन्या राशि

प्रेम जीवन: द लवर्स

आर्थिक जीवन: द फूल

करियर: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द सन

कन्‍या राशि के लोगों को लव लाइफ में द लवर्स कार्ड मिला है। इस कार्ड का कहना है कि आपके रिश्‍ते का भविष्‍य उज्‍जवल है। आपके प्रति आपके पार्टनर की भावनाएं सच्‍ची हैं। आप उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। आपका पार्टनर आपके प्‍यार में पूरी तरह से डूबा हूआ है और आपके प्रति उनके अंदर बहुत पैशन है। इसके अलावा उन्‍हें आपको अपना जीवनसाथी कहने में गर्व महसूस होता है।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार आपको द फूल कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आपको नए अवसरों को अपनाना चाहिए लेकिन इसके साथ ही सावधानी बरतनी चाहिए और लापरवाही से काम करने से बचना चाहिए। यह कार्ड बताता है कि नए अवसरों से आर्थिक सफलता मिल सकती है लेकिन बिना ठोस योजना के केवल उत्‍साह से काम करना जोखिमभरा हो सकता है।

करियर टैरो रीडिंग में आपको फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि आपको तनाव और अत्‍यधिक काम से ब्रेक लेने और उबरने के लिए कह रहा है। इससे खुद की देखभाल करने को बढ़ावा मिलता है और यह नया नज़रिया विकसित करने के लिए सावधानी से तैयारी करने के समय को दर्शाता है। यह कार्ड थकान की ओर भी संकेत कर सकता है और यह बताता है कि मौजूदा परिस्थितियां शारीरिक या मानसिक रूप से आप पर थोप दी गई हैं।

अपराइट सन कार्ड जल्‍दी ठीक होने और स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आने को दर्शाता है जो कि सेहत के लिए बहुत ही सकारात्‍मक संकेत है। यह कार्ड शक्‍ति, ऊर्जा, संतुलन और सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य का प्रतिनिधित्‍व करता है। सन कार्ड स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाने और शारीरिक एवं मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के बीच संतुलन लाने को बढ़ावा देता है।

शुभ अक्षर: पी और प्रा

तुला राशि

प्रेम जीवन: द हर्मिट

आर्थिक जीवन: जजमेंट

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल में तुला राशि के लोगों को द हर्मिट कार्ड मिला है। यह कार्ड आत्‍म खोज, आत्‍मनिरीक्षण और एकांत के समय को दर्शाता है। यह कार्ड संकेत देता है कि व्‍यक्‍ति को अपनी जरूरतों, इच्‍छाओं और पिछले रिश्‍तों के पैटर्न पर गहराई से विचार करने की आवश्‍यकता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको मैच्‍योर होने के लिए समय चाहिए, आप प्रतिबद्ध होने के लिए तैयार नहीं हैं या आपको किसी सदमे से उबरने की जरूरत है। यह कार्ड कहता है कि आपको इस बात पर विचार करना चाहिए कि आप असल में प्रेम के संबंध में क्‍या चाहते हैं ताकि आप अधिक सच्‍चा और संतोषजनक रिश्‍ता बना सकें।

आपके पुराने प्रयासों और कड़ी मेहनत के आधार पर अपराइट जजमेंट कार्ड वित्तीय स्‍तर पर अपने भविष्‍य को लेकर महत्‍वपूर्ण और सोच-समझकर निर्णय लेने के समय को दर्शाता है। इन निर्णयों की वजह से आपको प्रमोशन मिल सकता है या फिर आपकी वित्तीय स्थिति में बड़े बदलाव आने की संभावना है। इस कार्ड का कहना है कि अब समय आ गया है कि आप अपनी वित्तीय रुचियों को लेकर निष्‍पक्ष हों, पहल करें और जल्‍दबाज़ी करने से बचें एवं आर्थिक जीवन में किसी भी नए अवसर या बदलाव पर नज़र रखें।

करियर के क्षेत्र में आपको नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि उत्‍साह, साहस और नए अवसरों एवं चुनौतियों को स्‍वीकार करने की इच्‍छा को दर्शाता है। इसमें अक्‍सर नौकरी में बदलाव या फिर व्‍यक्‍तिगत प्रयास शामिल होते हैं। यह कार्ड जल्‍दबाज़ी में निर्णय लेने से बचने और दीर्घकालिक सफलता के लिए सोच-समझकर काम करने की चेतावनी भी दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको साहसिक कदम उठाने चाहिए, अपने पैशन पर चलना चाहिए और आत्‍मविश्‍वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है कि जो कि भविष्‍य के लिए अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर योजना बनाने और निर्णय लेने को दर्शाता है। यह कार्ड आपको स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में नई आदतें अपनानी चाहिए या फिर कई दीर्घकालिक स्‍वास्‍थ्‍य रणनीतियों में से किसी एक को चुनने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है। यह कार्ड आपको सलाह दे रहा है कि आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर अपने लक्ष्‍य निर्धारित करने चाहिए और अपने दीर्घकालिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए विभिन्‍न विकल्‍पों के बारे में सोचना चाहिए।

शुभ अक्षर: आर और टी

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ कप्‍स

करियर: नाइन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स (रिवर्स्‍ड)

लव टैरो रीडिंग में वृश्चिक राशि को नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है कि जो कि लंबे समय से चले आ रहे रिश्‍ते में समस्‍या और जल्‍दी ऊब जाने की प्रवृत्ति के संकेत दे सकता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने पार्टनर से खुलकर और ईमानदारी से बात करने एवं साहसिक कदम उठाने की जरूरत है। यह कार्ड कहता है कि आपको लापरवाह होकर फैसले लेने से बचना चाहिए और रिश्‍ते में संघर्ष या ब्रेकअप से बचने के लिए एक जैसे उद्देश्‍यों और खुलकर बात करने पर ध्‍यान देना चाहिए। सिंगल जातकों के लिए यह कार्ड नए और जोश से भरपूर लेकिन कमजोर रिश्‍ते के सं‍केत दे रहा है।

वित्तीय जीवन में आपको अपराइट सेवेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि अनेक अवसरों को दर्शाता है। इसके साथ ही यह कार्ड धोखाधड़ी या गलत निर्णयों से बचने के लिए सावधानी बरतने के लिए भी कह रहा है। यह समय अपने विकल्‍पों पर विचार करने, अपने मन की बात सुनने और कोई भी कदम उठाने से पहले फायदे और नुकसान के बारे में सोचने की सलाह दे रहा है।

करियर टैरो रीडिंग में अपराइट नाइन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आपका मुश्किल वक्‍त अब खत्‍म होने वाला है, आप एक लंबी जंग के बाद थका हुआ महसूस कर रहे हैं लेकिन फिर भी अपने उद्देश्‍यों को पाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस कार्ड का कहना है कि आपको मुश्किलों को सहने, अपनी व्‍यक्‍तिगत सीमाओं को बनाए रखने एवं उपलब्धि पाने की राह में आने वाली आखिरी अड़चन को पार करने के लिए अपने अनुभव पर भरोसा करना चाहिए।

सेहत में आपको फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स रिवर्स्‍ड कार्ड मिला है जो कि पुरानी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से ठीक होने, अकेलेपन के दूर होने और स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर आशावादी बनने का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड के आने का मतलब है कि आपको यह सोचने से बचना चाहिए कि आपके पास पर्याप्‍त साधन, पैसा, प्‍यार आौर सहयोग नहीं है। इसके बजाय आपको अपने पास उपलब्‍ध संसाधनों और सहायता को पहचानने की जरूरत है। इससे आपके उपचार को बढ़ावा मिलेगा और आपका मानसिक या शारीरिक स्‍वास्थ्‍य बेहतर होगा।

शुभ अक्षर: एन और टी

धनु राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर:थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ कप्‍स

धनु राशि के लोगों को लव टैरो रीडिंग में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि कलह और असहमति की ओर संकेत कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्‍ते में तालमेल बिठाने या ध्‍यान देने के लिए लड़ाई हो सकती है। आप दोनों के बीच कलह या झगड़े के संकेत मिल रहे हैं। यह कार्ड सलाह देता है कि आपको कोई कदम उठाने, विवादों को सुलझाने के लिए तर्कशील होकर बात करने और अड़चनों को बाधा के बजाय विकास के अवसर के रूप में देखना चाहिए।

फाइनेंस में सेवेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि आपको अपनी दृढ़ता, दीर्घकालिक निवेश और धैर्य से लाभ मिल सकता है। यह कार्ड संकेत करता है कि आपको अपने प्रयासों का फल मिलना शुरू हो गया है। अब आप अपनी सफलता का आंकलन कर सकते हैं और भविष्‍य के लिए योजना बना सकते हैं। इस कार्ड का कहना है कि अगर आप चाहते हैं कि आपके प्रयास सफल हों और लंबे समय तक आपको लाभ पहुंचाएं, तो आपको समय-समय पर ध्‍यान देना होगा और सही देखभाल करनी होगी।

करियर के क्षेत्र में आपको थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि आपसी सहयोग, सीखने, भविष्‍य में सफलता पाने के लिए एक ठोस आधार बनाने और टीम के साथ मिलकर काम करने को दर्शाता है। यह कार्ड आपके कौशल के विकसित होने के सं‍केत दे रहा है जो कि किसी प्रशिक्षण से हो सकता है। आपके प्रयासों की सराहना होगी और आपको दूसरों के साथ मिलकर काम करने से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्‍त होगा।

आमतौर पर स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड सामाजिक और सामुदायिक स्‍तर पर ठीक होने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने प्रियजनों से भावनात्‍मक सहयोग लेना चाहिए। बुरी आदतों या लोगों से बचना चाहिए एवं शराब जैसे पदार्थों का संयम से सेवन करना चाहिए क्‍योंकि ये शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

शुभ अक्षर: डी और ध

मकर राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: जस्टिस

स्वास्थ्य: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

यह कार्ड हानि, दुख और शोक को दर्शाता है। मकर राशि के जातकों की लव लाइफ में फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड पिछले ब्रेकअप, रिश्‍ते में विवाद या असंतोष की भावना के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप सिर्फ उन चीज़ों पर ध्‍यान दे रहे हैं जिन्‍हें आप खो चुके हैं और जो अच्‍छी बातें या सुधार के अवसर मौजूद हैं, उन्‍हें अनदेखा कर रहे हैं।

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार अपराइट ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कहता है कि आप खुद को काल्‍पनिक सीमाओं या वित्तीय चिंताओं में फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं। ऐसा वास्‍तविक परस्थितियों के कारण नहीं बल्कि आपके मन के द्वारा बनाई गई मानसिक रुकावटों की वजह से हो रहा है। यह कार्ड आपको किसी भरोसेमंद सलाहकार से बात करके नया दृष्टिकोण अपनाने या फिर वित्त से संबंधित अपने कार्यों का पुनर्मूल्‍यांकन करने एवं अपनी मानसिक बाधाओं को दूर करने की सलाह दे रहा है।

करियर के क्षेत्र में अपराइट जस्टिस कार्ड कहता है कि आपको निष्‍पक्षता, जिम्‍मेदारी और तटस्‍थ होकर सही निर्णय लेने की जरूरत है। यह कार्ड अक्‍सर तब दिखाई देता है, जब करियर में किसी विवाद या पेशेवर मार्ग का आंकलन किया जा रहा हो। यह कार्ड आपको नैतिक व्‍यवहार करने, अपने कार्यों की जिम्‍मेदारी लेने और करियर में अनुकूल एवं संतुलित परिणाम प्राप्‍त करने के लिए सभी के साथ न्‍यायपूर्ण व्‍यवहार करने की सलाह दे रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड सेहत के चक्रीय पहलू को दर्शाता है। कहने का मतलब है कि आपके स्‍वास्‍थ्‍य में बदलाव आ सकता है। यह कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में एक बड़े बदलाव को दिखा रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको पुनर्वास या जीवनशैली में बदलाव लाने की आवश्‍यकता है। इसके अनुसार आपको खुद की देखभाल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए, स्‍वस्‍थ दिनचर्या अपनानी चाहिए और शारीरिक एवं मानसिक स्‍वास्थ्‍य में होने वाले बदलावों के अनुसार खुद को ढालना चाहिए।

शुभ अक्षर: जे, घ और ख

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: स्‍ट्रेंथ

स्वास्थ्य: टेन ऑफ वैंड्स

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार कुंभ राशि के लोगों को लव लाइफ में टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि संतुलन की एक नाजुक स्थिति को दर्शाता है। कहने का मतलब है कि यह एक नए रोमांचक संबंध को संभालना हो जिसमें आपका साथी मनोरंजक हो लेकिन शायद पूरी तरह से भरोसेमंद न हो या फिर किसी मजबूत और प्रतिबद्ध रिश्‍ते में बदलती जरूरतों और लक्ष्‍यों के अनुसार आपको खुद को ढालना पड़ सकता है। इस कार्ड का कहना है कि स्थिरता और प्रतिबद्धता लाने के लिए आपको कई विकल्‍पों या रिश्‍तों में से किसी एक को चुनने का फैसला लेना पड़ सकता है।

वित्तीय जीवन में आपको टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि एक गंभीर आर्थिक संकट को दर्शाता है जैसे कि पैसों की तंगी या निवेश का नुकसान होना। इसके लिए सच्‍चाई का सामना करना और निए सिरे से शुरुआत करना आवश्‍यक है। लेकिन यह एक निष्‍कर्ष को भी दर्शाता है जिसके बाद आगे बढ़ने के लिए एक सही और नई शुरुआत की जरूरत को दिखाता है। यह कार्ड संकेत देता है कि अगर आप किसी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो अभी आपको थोड़ा और कष्‍ट सहना पड़ सकता है।

करियर रीडिंग में आपको द स्‍ट्रेंथ कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आपके पास अपने कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाओं को पार करने और अपने लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए आंतरिक शक्‍ति, आत्‍मविश्‍वास और लचीलापन मौजूद है। इस कार्ड का कहना है कि अपने कौशल पर भरोसा करने और अपने करियर के मार्ग में साहसिक एवं निर्णायक कदम उठाने के लिए यह सही समय है। शायद आप कोई नई कंपनी शुरू कर सकते हैं या फिर कॉर्पोरेट जगत में आगे बढ़ सकते हैं।

हेल्‍थ रीडिंग में आपको टेन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप बहुत ज्‍यादा काम के बोझ तले दबे हुए हैं जिससे आपको थकान और स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने का डर है। तनाव, मानसिक या शारीरिक समस्‍या से बचने के लिए आपको खुद की देखभाल करनी चाहिए, कुछ सीमाएं तय करनी चाहिए, काम को बांटना चाहिए और दूसरों की मदद लेनी चाहिए। यह कार्ड दर्शाता है कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने के लिए आराम करना, खुश रहना और एक अच्‍छी दिनचर्या अपनाना कितना जरूरी है।

शुभ अक्षर: स और श

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

करियर: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल के अनुसार मीन राशि के लोगों को प्रेम जीवन में टू ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आपके रिश्‍ते में आपसी सम्‍मान और समझ होगी। इसके साथ ही आपका और आपके पार्टनर का रिश्‍ता बहुत गहरा होगा जो कि एक उत्‍साही प्रेम या रिश्‍ते में संतुलन का आधार होता है। इस कार्ड का कहना है कि आपका रिश्‍ता सामंजस्‍यपूर्ण रहेगा और उसमें आकर्षण एवं भावनात्‍मक जुड़ाव देखने को मिलेगा। यह कार्ड एक ऐसे रिश्‍ते को दर्शाता है जिसमें तालमेल एवं एकता हो और जहां दोनों पार्टनर एक-दूसरे से खुलकर बात कर सकें।

फाइनेंशियल टैरो रीडिंग दर्शाता है कि ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स आप अपने सवालों का जवाब पाने और एक सुरक्षित भविष्‍य के लिए आप अपनी स्थिति पर नियंत्रण ले रहे हैं। इसके साथ ही आप अपनी चिंता और अपने द्वारा लगाए गए वित्तीय प्रतिबंधों को पार कर रहे हैं। अपनी चिंताओं को अपने फैसलों से अलग कर के, आप सही वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम हो सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में मीन राशि के लोगों को सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि सफलता, काम को पहचान मिलने और प्रयासों के सफल होने को दर्शाता है। आपके सहकर्मी और वरिष्‍ठ अधिकारी आपकी प्रतिबद्धता को पहचान सकते हैं और इससे आपको प्रमोशन, वेतन में वृद्धि या नए अवसर मिलने की संभावना है। यह कार्ड शत्रुओं को हराने और विवादों को सुलझाने के बाद जीत का प्रतीक है जिससे आप आत्‍मविश्‍वास और करियर में संतुष्टि की ओर जा सकते हैं।

हेल्‍थ रीडिंग में सेवेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड का मतलब है कि आपको अपने शरीर से मिल रहे संकेतों को ध्‍यान से सुनना चाहिए, चिकित्‍सकीय मार्गदर्शन के लिए सलाह लेनी चाहिए और उन सभी चेतावनी भरे संकेतों पर ध्‍यान देना चाहिए जो आपसे छूट गए हैं। इस कार्ड का कहना है कि आप स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित किसी योजना में असफल हो सकते हैं या स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बचने या उनसे भागने की कोशिश कर सकते हैं।

शुभ अक्षर: आई और डी

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. क्‍या सेवेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स एक सकारात्‍मक कार्ड है?

उत्तर. नहीं, यह नकारात्‍मक कार्ड है।

प्रश्‍न 2. भविष्‍यवाणी करने के लिए क्‍या टैरो एक अच्‍छा उपकरण है?

उत्तर. भविष्‍य की गणना करने के बजाय यह घटना के आसपास की ऊर्जा को पढ़ने के लिए ज्‍यादा अच्‍छा है।

प्रश्‍न 3. क्‍या टैरो भारत में लोकप्रिय है?

उत्तर. हां, पिछले कुछ सालों में टैरो की भारत में लोकप्रियता बहुत बढ़ी है।

The post टैरो साप्ताहिक राशिफल: 26 अक्‍टूबर से 01 नवंबर, 2025 appeared first on Online Astrological Journal – AstroSage Magazine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *