मासिक अंक फल अक्टूबर 2025: जानें इस महीने किसके खुलेंगे किस्मत के सितारे
मासिक अंकफल अक्टूबर 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार अक्टूबर का महीना साल का दसवां महीना होने के कारण अंक 1 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर सूर्य ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है।
आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में अक्टूबर 2025 के महीने पर सूर्य के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर सूर्य और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन अक्टूबर 2025 का महीना सामान्य तौर पर सत्तारूढ़ दलों के विरोध, शासन प्रशासन की कार्यशैली से असंतोष और स्वास्थ्य आदि से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
स्त्रियों से संबंधित कुछ एक मामलों के लिए भी महीना उल्लेखनीय रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए अक्टूबर 2025 का महीना कैसा रहेगा।
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 2,9,1,6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 6 के अलावा बाकी सभी अंक आपके फेवर में नजर आ रहे हैं। अत: इस महीने आपको काफी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।
सिर्फ अंक 6 से संबंधित मामलों में सावधानी के साथ निर्वाह करने की आवश्यकता रहने वाली है। जैसे कि घर गृहस्थी के मामले में कोई लापरवाही नहीं बरतनी है। स्त्रियों से संबंधित मामले में भी कोई लापरवाही नहीं बरतनी है। विशेषकर जिनकी बॉस कोई स्त्री है उन्हें महीने के पहले पक्ष में बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहने वाली है।
यदि इन मामलों को आपने संभाल लिया तो बाकी के मामलों में काफी अच्छे परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इस महीने आप न केवल पद प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे बल्कि संबंधों के लिए भी समय निकालकर अपने संबंधों को और मजबूत कर सकेंगे।
भाई बंधुओं और परिजनों के साथ आपके संबंध और अच्छे हो सकेंगे। साझेदारी के कामों में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। धैर्य के साथ काम करते रहने की स्थिति में आप इस महीने विभिन्न मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में अपनी सामर्थ्य के अनुसार बुजुर्ग स्त्रियों को वस्त्र भेंट कर उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 3,9,1,6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 के अलावा बाकी के सभी अंक या तो आपके फेवर में हैं या फिर आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं।
ऐसे में इस महीने 9 से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। अर्थात भूमि और भवन आदि से संबंधित मामलों में बहुत जागरुक होकर काम लेने की जरूरत रहेगी। वहीं किसी से कोई विवाद चल रहा हो तो उसे मामले में शांति के साथ आगे बढ़ना समझदारी का काम होगा। विशेषकर भाई बंधुओं के साथ संबंधों को मेंटेन करने की बहुत जरूरत रहने वाली है।
यदि आपने इन मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह कर लिया तो फिर बाकी के मामलों में परिणाम सामान्य तौर पर अच्छे ही रहेंगे। सामाजिक मामलों में इस महीने आप काफी अच्छा कर सकेंगे। आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
सोशल सर्कल और बढ़ेगा। यदि आप किसी तरह का कोई क्रिएटिव काम करते हैं तो उसे मामले में भी आप अच्छा कर सकेंगे। मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही साथ आप इस महीने मित्रों के चहेते रह सकते हैं।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में शिवलिंग पर केसर मिले हुए जल से अभिषेक करना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 4,9,1,6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने या तो अंक आपके लिए मिला जुला या फिर आपके लिए थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकते हैं।
इसके बावजूद भी आपको किसी भी मामले में जरा भी लापरवाह नहीं होना है। वैसे तो अंक 3 के स्वामी अर्थात बृहस्पति और अंक 4 के स्वामी अर्थात राहु के बीच अच्छे संबंध नहीं माने गए हैं लेकिन अंक ज्योतिष के जानकार इन दोनों के बीच न्यूट्रल लेवल के संबंध मानते हैं। यही कारण है कि अंक 4 न तो आपकी मदद करना चाह रहा है और न ही आपके विरोध जा पाएगा। अतः आप अपनी मेहनत और अनुभव के आधार पर काम करते हुए आगे बढ़ सकेंगे।
इस महीने आपको स्वयं को अनुशासित रखने की आवश्यकता रहने वाली है। विशेषकर आपने जीवन के जो कुछ नियम बनाए हैं; किसी के बहकावे में आकर अथवा किसी मजबूरी के तहत कम से कम इस महीने उन नियमों को नहीं तोड़ना है। क्योंकि इस महीने हो सकता है कि नियम भी टूट जाएं और काम भी न बनें।
तो बेहतर होगा स्वयं को अनुशासित बनाए रखें। अपने अनुभवों के आधार पर काम करते रहें। जिससे कि आप अपने निर्वाह के अनुरूप उपलब्धियां प्राप्त करते रहें। यह महीना आपसे अधिक मेहनत लेगा लेकिन मेहनत के परिणाम भी आपको मिल जाएंगे और अनुशासित रहने की स्थिति में आप हर तरह की नकारात्मकता को भी रोक सकेंगे।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में माथे पर नियमित रूप से हल्दी का टीका लगाएं।
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 5,9,1,6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 5 आपके फेवर में है लेकिन बाकी के अंक आपके लिए या तो न्यूट्रल हैं या फिर आपके विरोध में कहे जाएंगे।
हालांकि, इस महीने अंक 5 की सबसे ज्यादा चलने वाली है। यही कारण है कि आप सावधानीपूर्वक काम लेते हुए चाहे गए परिवर्तन को कर सकेंगे। हांलाकि यात्रा में कुछ व्यवधान रहेगा लेकिन व्यवधान के बाद यात्राएं सफल भी रहेंगी। बीच-बीच में मन खिन्न होगा लेकिन आमोद प्रमोद और मनोरंजन के साधन भी मिल जाने के कारण आप सामान्य लेवल पर आ सकेंगे।
यदि आपने योजनाबद्ध तरीके से काम किया तो स्वयं को विस्तार देने का मौका भी इस महीने आपको मिल सकता है लेकिन शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में बहुत ही समझदारी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। नियम कायदे कानून का पालन बहुत जरूरी रहेगा। ऐसा न करने की स्थिति में शासन या प्रशासन से संबंधित व्यक्ति आपके विरोध में हो सकते हैं। जिसके परिणाम भी नकारात्मक रह सकते हैं।
इसके अलावा महीने के पहले हिस्से में स्त्रियों से संबंधित मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। इन कुछ जरूरी मामलों में सावधानी रखने की स्थिति में बाकी के मामलों में सामान्य तौर पर परिणाम अच्छे रह सकेंगे।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 6,9,1,1,6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अक्टूबर महीने के द्वारा मिलने वाला अंक 1 आपके फेवर में है। क्योंकि इस महीने अंक 1 दो बार आ रहा है।
इस कारण से यह महीना आपके विरुद्ध काम नहीं करेगा लेकिन दो ही बार आने वाला अंक 9 आपके फेवर में नहीं है। वहीं दो बार आने वाला अंक 6 आपके लिए न्यूट्रल है। तो इस तरह से हम कह सकते हैं कि यह महीना थोड़ा सा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। एक ओर जहां कुछ नुकसान या कमियां देखने को मिलेंगी तो वहीं जल्दी ही उन सब की रिकवरी भी हो सकेगी।
इस उतार चढ़ाव के कारण जीवन में कुछ एक्स्ट्रा प्रेशर रह सकता है लेकिन अंतत: परिणाम संतोषप्रद रहने की भी अच्छी संभावनाएं हैं। विशेषकर घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में इस महीने आप कुछ अच्छी उपलब्धियां प्राप्त कर सकेंगे, जरूरी सामान घर ला सकेंगे। परिजनों को प्रसन्नता देने वाले इंतजामात भी कर सकेंगे।
यदि उम्र विवाह की है और विवाह की बात कहीं चल रही है तो उस मामले में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। प्रेम संबंधों में भी सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी क्रोध और अत्यधिक जोश से बचने की जरूरत रहेगी। दांपत्य जीवन में भी क्रोध इत्यादि से बचाव करने की स्थिति में अच्छा आनंद देखने को मिलेगा।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में कन्याओं को मखाने की सुगंधित खीर खिलाएं और उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 7,9,1,1,6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस महीने सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 7 आपके लिए न्यूट्रल है। वहीं अंक 9 जो कि दो बार आ रहा है, जिसका प्रभाव महीने के दूसरे हिस्से में ज्यादा रहेगा।
वह आपके लिए शत्रुवत व्यवहार कर सकता है। जबकि दो बार आने वाला अंक 1 आपके लिए न्यूट्रल है। बस फ़ेवर में है तो अंक 6, जिसका प्रभाव महीने के पहले हिस्से में अधिक देखने को मिलेगा। अतः इस महीने से आप मिले-जुले परिणाम की उम्मीद रख सकते हैं लेकिन महीने का पहला पक्ष ज्यादा अच्छा कहा जाएगा।
ऐसे में महत्वपूर्ण और जरूरी कामों को महीने के पहले हिस्से में संपन्न कर लेना ज्यादा अच्छा रहेगा। हालांकि यह महीना सच्चाई ढूंढने में आपकी मदद करेगा। अर्थात कौन सी चीज अच्छी है कौन सी चीज है खराब है, कौन सा व्यक्ति अच्छा है और कौन सा व्यक्ति अच्छा होने का दिखावा कर रहा है, इन तमाम मामलों में इस महीने आपका अनुभव काफी बड़े लेवल का रहेगा।
धर्म और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी इस महीने को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। तो इस तरह से आप सावधानीपूर्वक निर्वाह करते हुए इस महीने मिले-जुले किंतु औसत लेवल के परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इसके बावजूद भी बेवजह के क्रोध और गुस्से से बचने की स्थिति में परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 8,9,1,1,6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 8 और अंक 6 सामान्य तौर पर आपके साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए देखे जाएंगे, यानी कि आपको फायदा पहुंचा सकते हैं।
वहीं अंक एक आपके लिए न्यूट्रल है जबकि अंक 9 आपके लिए शत्रुवत व्यवहार कर सकता है। यानी कि नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि 9 का प्रभाव महीने के दूसरे महीने में अधिक रहेगा। ऐसे में महीने का पहला हिस्सा आपको ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है। अंक 8 के प्रभाव के चलते आप आर्थिक मामलों में इस महीने काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे। व्यापार व्यवसाय या काम में कोई नया प्रयोग भी आप कर सकते हैं और सामान्य तौर पर वह प्रयोग सफल भी रह सकता है।
नए कामों की शुरुआत करने में भी यह महीना आपके लिए मददगार हो सकता है। यद्यपि इस पूरे महीने ही आपको जल्दबाजी और क्रोध से बचने की आवश्यकता रहेगी लेकिन फिर भी अंक 9 के प्रभाव को देखते हुए महीने के दूसरे हिस्से में यथा संभव क्रोध से बचाना है। विवादास्पद स्थितियों से बचना है, जिससे कि परिणाम और भी अच्छे रह सकें।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी गरीब को कंबल दान करना शुभ रहेगा।
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 9,9,1,1,6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी यह महीना सामान्य तौर पर आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
तीन बार रिपीट होने वाला अंक 9 आपके लिए न्यूट्रल है। तो वहीं दो बार आने वाला अंक 1 आपके लिए शत्रुवत है जबकि अंक 6 भी आपके लिए न्यूट्रल परिणाम दे सकता है। अत: महीना आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। फिर भी अंक 1 की उपस्थिति को देखते हुए इस महीने शासन प्रशासन से संबंधित मामलों में किसी भी तरीके के लापरवाही नहीं बरतनी है।
कोर्ट, कचहरी से जुड़े मामलों में भी किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं करनी है। अर्थात नियम, कायदे, कानून का पूरी निष्ठा के साथ पालन करना है। जिससे आपको कोई भी गिल्टी न पा सके। बाकी मामलों में सामान्य तौर पर परिणाम औसत लेवल के रह सकते हैं।
अंक 9 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि आपके भीतर अच्छी ऊर्जा देखने को मिलेगी। यही कारण कि आप अपने पेंडिंग पड़े हुए कामों को कंप्लीट कर सकेंगे। अर्थात यह महीना आपको संपूर्णता की ओर ले जाएगा। भाई बंधुओं और मित्रों का सहयोग मिल जाने के कारण भी आप इस महीने कॉन्फिडेंट फील करेंगे और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इन सबके बावजूद भी अनुशासन का पालन, मर्यादा का पालन जरूरी रहेगा।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 1,9,1,1,6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सिर्फ और सिर्फ अंक 6 ही आपके विरुद्ध नजर आ रहा है, ऐसे में महीने के पहले हिस्से में स्त्रियों से संबंधित मामलों में अथवा घर गृहस्थी से संबंधित मामलों में या फिर प्रेम प्रसंग इत्यादि से संबंधित मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है। बाकी के मामलों में महीना भले ही औसत लेवल के परिणाम दे लेकिन आपके भीतर की अच्छी ऊर्जा परिणामों को औसत से बेहतर करवाने में भी मददगार बन सकती है।
किसी नए काम की शुरुआत का मामला हो या फिर नए लोगों से मिलना; लगभग हर मामले में यह महीना आपके लिए मददगार बनेगा। आप कुछ नयापन महसूस कर सकेंगे। यही कारण है कि ताजगी भरे मूड में आप अच्छे कामों को संपन्न भी कर सकेंगे। शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में भी इस महीने आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
पिता से संबंधित मामलों में भी अच्छे परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इसके अलावा पिता तुल्य व्यक्तियों का भी स्नेह और मार्गदर्शन आपको इस महीने पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा, जिसके सकारात्मक परिणाम भी आपको देखने को मिल सकते हैं।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में नियमित रूप से सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
इस महीने भूमि और भवन आदि से संबंधित मामलों में बहुत जागरूक होकर काम लेने की जरूरत रहेगी।
2025 का स्वामी मंगल है।
मूलांक 6 का स्वामी शुक्र ग्रह है।
The post मासिक अंक फल अक्टूबर 2025: जानें इस महीने किसके खुलेंगे किस्मत के सितारे appeared first on Online Astrological Journal – AstroSage Magazine.