मासिक अंक फल नवंबर 2025: ये महीना किसके लिए है ख़ास?
मासिक अंक फल नवंबर 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार, नवंबर का महीना साल का ग्यारहवां महीना होने के कारण अंक 2 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर चंद्र ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में नवंबर 2025 के महीने पर चंद्र के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है।
हालांकि मूलांक के अनुसार, अलग-अलग लोगों पर चंद्र और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन नवंबर 2025 का महीना सामान्य तौर पर स्त्रियों, बारिश, मौसम में त्वरित बदलाव और मौसम जनित बीमारियों, यातायात दुर्घटनाओं आदि के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए नवंबर 2025 का महीना कैसा रहेगा।
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए नवंबर का महीना क्रमशः 3,9,2,2,9 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी यह माह आपको अनुकूल परिणाम प्रदान करेगा। सामाजिक क्रियाकलापों में भाग लेने के लिए भी इस महीने को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाएगा। यदि आप किसी तरीके का कोई क्रिएटिव काम करते हैं तो उस क्षेत्र में भी आप अच्छा कर सकेंगे। मित्रों से संबंधित मामलों में भी अच्छे परिणाम मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। रिश्ते नाते निभाने की बात हो या फिर प्रेम या विवाह का मामला हो; सभी मामलों में आप अच्छा कर सकेंगे। तुलना करें तो महीने के पहले हिस्से की तुलना में महीने का दूसरा हिस्सा ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में सूर्य भगवान को हल्दी मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए नवम्बर का महीना क्रमशः 4,9,2,2,9 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने के अंक आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। अंक 4 इस बात का संकेत कर रहा है कि धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में संतोषप्रद परिणाम मिल सकते हैं। वहीं लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमजोर भी रह सकते हैं। अंक 9 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही कि क्रोध या आवेश में लिए गए निर्णय ठीक नहीं रहेंगे। इस महीने आपको बेवजह के विवाद से भी बचने की जरूरत रहेगी।
इन सावधानियों को अपनाने की स्थिति में ही अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। इस महीने अपेक्षाकृत अधिक कठिन परिश्रम करने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। कठिन प्रयास के परिणाम अच्छे मिलेंगे लेकिन आसानी से किसी चीज की प्राप्ति होने की संभावनाएं कम ही है। आपको स्वयं को अनुशासित बनाए रखना है तभी परिणाम संतोषप्रद रह सकेंगे।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में सफाई कर्मचारी या फिर जरूरतमंद लोगों को 4 मूलियां दान करना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए नवम्बर का महीना क्रमशः 5,9,2,2,9 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 5 आपके फेवर में नहीं है। बाकी के अंक आपके फेवर में नजर आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस महीने आपको संतुलन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। मूलांक 3 में जन्म होने के कारण आप हर मामले में धैर्य के साथ काम करते हैं, साथ ही साथ संतुलन बिठाकर ही आगे बढ़ते हैं लेकिन अंक 5 के प्रभाव के चलते शायद इस महीने कुछ मामलों में आपसे लापरवाही हो सकती है।
उसके प्रति जागरूक रहकर आप माहौल को ठीक रखकर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने चापलूसों से दूर रहना भी हितकारी रहेगा। ऐसा करने की स्थिति में आप अपने अनुभव के आधार पर काम लेकर कुछ सार्थक परिवर्तन कर सकेंगे। यात्राओं से जुड़े मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आमोद प्रमोद और मनोरंजन के लिए भी महीना अनुकूल परिणाम दे सकता है। स्वयं को विस्तार देने के लिए भी यह महीना मददगार हो सकता है।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए नवम्बर का महीना क्रमशः 6,9,2,2,9 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 6 आपके साथ शत्रुवत व्यवहार करेगा। वहीं अंक तीन और नौ आपके लिए औसत रह सकते हैं। हालांकि अंक 2 का सपोर्ट आपको मिल सकता है। यही कारण है कि यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमजोर भी रह सकते हैं।
इस महीने स्त्रियों से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। यद्यपि प्रेम प्रसंग और विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने में महीने के अंक कुछ मदद कर सकते हैं लेकिन किसी भी रिश्ते के लिए हां तभी कहें जब उसके बारे में विधिवत पड़ताल कर लें। यानी कि भलीभांति जांच पड़ताल करने के बाद ही किसी रिश्ते को या किसी प्रपोजल को स्वीकार करना उचित रहेगा। इस महीने घर परिवार पर एक्स्ट्रा ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए नवंबर का महीना क्रमशः 7,9,2,2,9 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी सिर्फ अंक 3 ही आपके सपोर्ट में नजर आ रहा है। बाकी के अंक या तो आपके लिए औसत हैं या फिर आपके लिए कमजोर; यही कारण है कि इस महीने आपको कई मामलों में बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी।
वैसे बेहतर तो यही रहेगा की महत्वपूर्ण व्यापारिक निर्णय को इस महीने टाला जाए लेकिन यदि पहल बहुत जरूरी रहे तो संबंधित मामले की भली भांति पड़ताल कर लेना जरूरी रहेगा। हालांकि धर्म और अध्यात्मिक के दृष्टिकोण से महीना सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा लेकिन कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। प्रेम, विवाह या सगाई इत्यादि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए भी किसी जानकार का सहयोग लेना समझदारी का काम होगा।
उपाय: उपाय के रूप में मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए नवम्बर का महीना क्रमशः 8,9,2,2,9 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने आप पर सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 8 आपके लिए औसत है। वहीं अंक 9 आपके लिए कमजोर परिणाम दे रहा है। अंक 2 औसत परिणाम तो वहीं अंक 3 फ़ेवर के परिणाम दे सकता है। यानी कि इस महीने के ज्यादातर परिणाम मिले जुड़े रह सकते हैं। धीरे-धीरे ही सही आप तरक्की करेंगे।
विशेषकर आर्थिक मामले में आपको धैर्य पूर्वक काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। सावधानी पूर्वक किया गया बदलाव भी अच्छे परिणाम दे सकता है। अंक 9 आपके फेवर में नहीं है। इसलिए महीने के पहले हिस्से में अपेक्षाकृत अधिक सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में परिणाम तुलनात्मक रूप से काफी अच्छे रह सकते हैं।
उपाय: उपाय के रूप में गरीब लोगों को सरसों के तेल से बने हुए पकवान खिलाना शुभ रहेगा।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए नवम्बर का महीना क्रमशः 9,9,2,2,9 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी की अंक 3 के अलावा बाकी के सभी अंक आपके सपोर्ट में नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि महीने की दूसरे हिस्से में कुछ अनुकूलता देखने को मिल सकती है लेकिन बाकी के हिस्से में आपको पूरी सावधानी के साथ निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। आपके जो भी काम अधूरे हैं उन्हें पूरा करने की कोशिश कीजिए अन्यथा आने वाले समय में काम का प्रेशर बढ़ सकता है और पूरा न करने की स्थिति में आपको नुकसान हो सकता है।
विशेष कर यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपके सीनियर्स या फिर बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं। वहीं स्वयं का व्यापार अथवा व्यवसाय होने की स्थिति में भी, काम पूरा होने की स्थिति में ही फायदे मिल सकेंगे। बेहतर होगा धैर्य के साथ काम किया जाए। जल्दबाजी की स्थिति में काम बिगड़ भी सकते हैं। अर्थात इस महीने धैर्य, समझदारी और अनुभव के साथ काम करना बहुत जरूरी रहेगा। भूमि, भवन से संबंधित मामलों में भी पूरी समझदारी और संयम के साथ काम करने की आवश्यकता रहेगी।
उपाय: उपाय के रूप में नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए नवम्बर का महीना क्रमशः 1,9,2,2,9 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी की अंक 3 आपके लिए फ़ेवर में रह सकता है जबकि अंक 1 आपके विरोध में; बाकी के सभी अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे सकते हैं। ऐसे में महीने का दूसरा हिस्सा तुलनात्मक रूप से बेहतर कहा जाएगा। महीने के पहले हिस्से में बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी।
शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं बरतनी है। किसी भी सरकारी कर्मचारी के साथ संबंधों को खराब नहीं करना है। यद्यपि यह महीना कुछ नए कामों की शुरुआत करवाने में मददगार बन सकता है लेकिन शुरुआत से पहले भली भांति पड़ताल और अच्छी योजना का होना बहुत जरूरी रहेगा। पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ाने की स्थिति में संतोषप्रद परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। वैसे इस पूरे महीने भर ही किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे।
उपाय: उपाय के रूप में सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए नवम्बर का महीना क्रमशः 2,9,2,2,9 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने कोई भी अंक आपके विरोध में नहीं है लेकिन अंक 9 के अलावा कोई भी अंक पूरी तरह से सपोर्ट में भी नहीं है। ऐसे में इस महीने ज्यादातर समय आपको मिले-जुले या औसत लेवल के परिणाम मिल सकते हैं। अंक 2 इस बात का संकेत कर रहा है कि यदि किसी कारण से आपके रिश्ते में इस समय अनुकूलता नहीं चल रही है तो यह महीना उस मामले में आपके लिए मददगार बन सकता है।
विशेषकर स्त्रियों से संबंधित रिश्तों को सुधारने में यह महीना आपके लिए बहुत मददगार रह सकता है। साझेदारी से जुड़े कामों का मामला भी आगे बढ़ सकता है और अच्छे परिणाम दे सकता है। इस महीने धैर्य की आवश्यकता भी रहने वाली है। यद्यपि आप यथा संभव धैर्य के साथ आगे बढ़ते हैं लेकिन कभी-कभी जोश की अधिकता के चलते अधीर भी हो जाते हैं। ऐसे में इस महीने धैर्य के लेवल को बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। कहने का तात्पर्य है कि महीना औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है बस अनुभवी लोगों की मार्गदर्शन में, साथ ही साथ अपने स्वयं के अनुभवों से सीखते हुए आगे बढ़ते जाएं।
उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में केसर मिश्रित जल से शिवजी का अभिषेक करना शुभ रहेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमजोर भी रह सकते हैं।
यह अंक 8,9,2,2,9 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है।
अंक ज्योतिष के मुताबिक, 7 नंबर का स्वामी केतु है।
The post मासिक अंक फल नवंबर 2025: ये महीना किसके लिए है ख़ास? appeared first on Online Astrological Journal – AstroSage Magazine.


















