Chhath Puja 2025: शुरू हुआ छठ का महापर्व, खरना के दौरान दिन भर निर्जला रहेंगीं महिलाएं, शाम को खाएंगी चावल की खीर
Chhath Puja 2025: छठपर्व की शनिवार को नहाय खाय से शुरुआत हो गई है। अब रविवार को खरना है यानी व्रती महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखकर शाम को चावल से बनाई गई खीर का सेवन करेगीं। इसके बाद से उनका 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा, जो 28 अक्टूबर की सुबह उगते हुए सूर्य की उपासना के साथ पूरा होगा।

















