Chhath Puja 2025: नहाय-खाय से शुरू हुआ महापर्व, खरना से उदीयमान सूर्य अर्घ्य तक जानें संपूर्ण विधि
लोक आस्था, निष्ठा और पवित्रता का महापर्व *छठ पूजा 2025* आज शनिवार, 25 अक्टूबर से नहाय-खाय (कद्दू-भात) के साथ शुरू हो गया। इससे पहले शुक्रवार को व्रतियों ने गंगा स्नान कर शुद्धिकरण किया और व्रत के लिए गेंहू सुखाए। जिले के कष्टहरणी, बबुआ, सोझी गंगा घाट समेत अन्य जगहों पर व्रतियों की भीड़ स्नान के लिए उमड़ी।

















