Ganesh Chaturthi: 2.5 करोड़ के स्वर्ण आभूषणों से सजेंगे खजराना गणेश, 1.25 लाख लड्डुओं का लगेगा महाभोग
खजराना मंदिर जाने वाले भक्तों को परेशानी नहीं होगीl महापौर और निगम आयुक्त ने पहुंच मार्ग का दौरा किया है। भक्तों का प्रवेश गणेश पुरी से होगा और निकासी काली मंदिर की तरफ होगी। गणेशोत्सव के लिए तीस सहयोगी रसोइये मिलकर मोदक बना रहे हैं। इसके लिए 2,345 किलो खाद्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।