Jagannath Mandir Ratna Bhandar: 46 साल बाद खुलेगा जगन्नाथ मंदिर का रत्नभंडार… यहां सांप करते हैं आभूषणों की रक्षा
आज जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खुलने जा रहा है। इस दौरान विशेषज्ञों की टीम और रत्न भंडार समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। इससे पूर्व महाप्रभु, महालक्ष्मी, बाबा लोकनाथ और मां विमला का आशीर्वाद लिया जाएगा और आभूषण निकालने के बाद उन्हें ठाकुर के घर में रखा जाएगा।