Maha Shivratri 2022: महादेव को अति प्रिय हैं ये चीजें, महाशिवरात्रि के दिन अर्पित करने से हर कामना होगी पूरी
महादेव और माता पार्वती (Mahadev and Mata Parvati) के विशेष पूजन का दिन महाशिवरात्रि ( Maha Shivratri) आने वाला है. हर साल ये पर्व फाल्गुन मास (Phalguna Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि 1 मार्च को मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती और महादेव का विवाह हुआ था, इसलिए ये दिन महादेव और माता पार्वती दोनों को अत्यंत प्रिय है. जो भक्त महाशिवरात्रि का व्रत रखकर महादेव और मां गौरी की सच्चे मन से आराधना करते हैं, उनकी हर एक कामना पूरी होती है. इस बार महाशिवरात्रि पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं, ऐसे में अगर आप भोलेनाथ का पूजन करते समय उन्हें उनकी पसंदीदा चीजों को अर्पित जरूर करें. इससे वे अत्यंत प्रसन्न होंगे और आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे.
महाशिवरात्रि पर बन रहे हैं शुभ योग
इस बार महाशिवरात्रि के दिन कई शुभ योग बनने जा रहे हैं. दिन में 11 बजकर 18 मिनट तक परिघ योग रहेगा. उसके बाद से शिव योग प्रारंभ हो जाएगा. परिघ योग में आप शत्रुओं को परास्त करने के लिए कोई विशेष उपाय कर सकते हैं या योजना बना सकते हैं, इसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी. वहीं शिव योग में आप कोई भी महत्वपूर्ण और शुभ काम कर सकते हैं. उस काम में सफलता मिलने के साथ आपको उसका कई गुणा पुण्य भी प्राप्त होगा. इतना ही नहीं, महाशिवरात्रि के दिन मकर राशि में मंगल, शनि, चंद्रमा, शुक्र और बुध ग्रह के एकसाथ होने से पंचग्रही योग भी बनने जा रहा है.
महादेव की पूजा में जरूर अर्पित करें ये चीजें
बेलपत्र
महादेव को बेलपत्र बेहद प्रिय है. हमेशा तीन पत्तियों की बेलपत्र महादेव को अर्पित की जाती है. शास्त्रों में इन तीन पत्तियों को त्रिदेव और महादेव के त्रिनेत्र की संज्ञा दी गई है. बेलपत्र चढ़ाने से महादेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं, लेकिन खंडित बेलपत्र कभी न चढ़ाएं.
पीपल
क्या आपको पता है कि महादेव को पीपल के पत्ते भी अति प्रिय हैं. अगर आपको बेलपत्र किसी कारण से न मिल पाए तो आप महादेव को पीपल के पत्ते अर्पित कर सकते हैं. वे इससे भी बेहद प्रसन्न होते हैं.
भांग
आप इस दिन शिवजी को भांग के पत्ते या भांग से बनी ठंडाई भी अर्पित कर सकते हैं. कहा जाता है कि जब शिवजी ने समुद्र मंथन के दौरान विष पान किया था, तब भांग के पत्तों का इस्तेमाल उनकी जलन को शांत करने के लिए किया गया था. इसलिए महादेव को भांग के पत्ते भी अत्यंत प्रिय हैं.
धतूरा
महादेव को धतूरा चढ़ाने से भी वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि धतूरा अर्पित करने से महादेव अपने भक्त के हर कष्ट को दूर कर देते हैं. धतूरे में औषधीय गुण होते हैं. विष की जलन शांत करने के लिए महादेव के लिए भांग के पत्तों के साथ धतूरे का भी इस्तेमाल किया गया था. तब से ये प्रभु को अत्यंत प्रिय है.
शमी के पत्ते
अगर आप पर शनि का प्रकोप है, तो आपको महाशिवरात्रि के दिन महादेव को शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए. शिवजी को शमी की पत्तियां बहुत प्रिय होती हैं.
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
यह भी पढ़ें – Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि पर इस तरह से प्रभु को अर्पित करें बेलपत्र, जानिए इसको तोड़ने का सही तरीका
यह भी पढ़ें – Maha Shivratri 2022 : महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें शिवलिंग का पूजन, जानें शिवलिंग की पूजा का महत्व