Admin+9759399575 ; Call आचार्य
शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन भूल से भी न करें ये गलतियां

देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने और उनकी पूजा-आराधना करने के लिए शिवरात्रि का दिन सबसे शुभ माना जाता है. इसी कारण शिव भक्त इन दिन का पूरे साल इंतजार करते हैं. इस दिन को महाशिवरात्रि ( Maha Shivratri 2022 ) के नाम से भी पुकारा जाता है. दरअसल, प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर इस पर्व को धूमधाम से पूरे देशभर में मनाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती ( Shiv-parvati vivah ) का विवाह संपन्न हुआ था. इसी खुशी में शिव और मां पार्वती के भक्त इस दिन को एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं. इस दौरान शिव भक्त उन्हें तरह-तरह की चीजों का भोग लगाते हैं और भक्ति में शिव-पार्वती के लिए व्रत भी रखते हैं.

वैसे इस दिन पूजा-पाठ के लिए नियमों का पालन किया जाना भी बहुत जरूरी है. इस दिन कुछ भी गलत करना अशुभ होता है और कुछ लोग इसके बावजूद गलतियां करते भी हैं. हम आपको महाशिवरात्रि के दिन किन गलतियों को नहीं करना चाहिए ये बताने जा रहे हैं.

दान न करना

कई बार लोग पूजा-पाठ का पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन इस पवित्र दिन पर घर आने वाले भिक्षुओं को खाली हाथ लौटा देते हैं. शास्त्रों के मुताबिक इस पवित्र दिन पर दान करना बहुत शुभ होता है. आप चाहे तो मंदिर जाकर भी दान कर सकते हैं. इस दिन दान करना आप और आपके परिवार के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है.

नए कपड़े अनिवार्य नहीं

कहा जाता है कि पूजा-पाठ के लिए इस दिन नए कपड़े पहनना कोई अनिवार्य नहीं है, लेकिन जो कपड़े आप पहनने वाले हैं, वे गलती से भी गंदे न हो. किसी भी देव या देवी की पूजा करते समय स्वच्छता का खास ध्यान रखना चाहिए. इस दिन आप धुले हुए कपड़े पहन सकते हैं. कोशिश करें कि कपड़ा लाल रंग का ही हो, क्योंकि ये दिन भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह की खुशी में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में विवाह की दृष्टि से लाल रंग शुभ माना जाता है.

मेकअप नहीं करना चाहिए

कई महिलाएं इस दिन मेकअप करके पूजा करने जाती हैं. भले ही श्रृंगार करना अच्छा माना जाता हों, लेकिन कहते हैं कि इस दिन पूजा करने वाली महिलाओं को मेकअप करने से परहेज करना चाहिए. जितने सादे भाव से आप पूजा-अर्चना में ध्यान लगाएंगी, वह उतना ही शुभ माना जाता है.

चढ़ाई गई सामग्री

बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि भगवान शिव को चढ़ाई जाने वाली चीजों को खाना नहीं चाहिए. कहते हैं कि ये ठीक नहीं होता. मान्यता है कि चढ़ाई गई सामग्री का सेवन करना अशुभ माना जाता है. अक्सर लोग इस गलती को हर बार दोहराते हैं.

ये भी पढ़ें

Vastu tips: जानें घर में चांदी का कछुआ लगाने से जुड़े फायदे, नहीं सताती है धन की कमी !

Maha Shivratri 2022 : विवाह में आ रहीं है अड़चनें तो महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *