शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

Maha Shivratri 2022 : महाशिवरात्रि पर इन शुभ संदेशों के साथ अपनों को दें इस पर्व की बधाई !

Maha Shivratri 2022 Wishes in Hindi : हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का पर्व मनाया जाता है. ये दिन महादेव और माता पार्वती (Mahadev and Mata Parvati) की विशेष पूजा का दिन माना गया है. मान्यता है कि इस दिन महादेव और माता पार्वती का विवा​ह हुआ था. लिहाजा ये दिन शिव और माता गौरी के लिए उत्सव का दिन है. इस दिन भोलेनाथ और मां पार्वती के भक्त महादेव के लिए व्रत रख​ते हैं और उनकी विशेष पूजा और अर्चना करते हैं. कई मंदिरों में भंडारों का आयोजन किया जाता है. सुबह से ही मंदिरों में बम बम भोले की गूंज सुनाई देने लगती है. इस बार महाशिवरात्रि का ये पर्व 1 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. इस मौके पर सुबह से ही सोशल मीडिया पर शिवरात्रि के संदेशों (Shivratri Messages) का सिलसिला शुरू हो जाता है. आप भी अपनों को यहां बताए जा रहे मैसेजेज भेजकर शिवरात्रि की बधाई दे सकते हैं.

भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांगरागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मै ‘न’ काराय नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय !
हैप्पी महाशिवरात्रि 2022

भोलेनाथ की धूम रहे चारों ओर,
सब बोलें बम बम मचाएं शोर,
तुम भी भज लो हम भी भज लें,
ॐ नमः शिवाय गाओ चारों ओर.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
ॐ नमः शिवाय !
हैप्पी महाशिवरात्रि 2022

जिस समस्या का ना कोई उपाय
उसका हल ॐ_नमः_शिवाय.
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल.
हैप्पी महाशिवरात्रि

आज जमा लो भांग का रंग,
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग,
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर,
जीवन में भर जाये नयी उमंग.
महाशिवरात्रि की बधाई !

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय
ॐ_नमः_शिवाय !
महाशिवरात्रि का पर्व आप सभी के लिए खुशियां लेकर आए.

भोले आएं आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

 

यह भी पढ़ें – Maha Shivratri 2022 : शिव के पंचाक्षर स्तोत्र से संभव हो सकते हैं असंभव काम, महाशिवरात्रि पर जरूर पढ़े ये पाठ

यह भी पढ़ें – Maha Shivratri 2022 : शिवलिंग की परिक्रमा करते समय जरूर करें इन नियमों का पालन, वरना उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *