Mahakal Sawari 2024: सावन-भादौ सवारी में सात रूपों में दर्शन देंगे बाबा महाकाल, पढ़िए इन मुखारविंदों का महत्व
सावन माह की शुरुआत इस बार भगवान शिव के प्रिय सोमवार से हो रही है। उज्जैन में इसी दिन बाबा महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। सावन-भादौ माह में निकलने वाली सात सवारियों में महाकाल अलग-अलग रूपों में भक्तों दर्शन देंगे।