Navratri 2025: साल में एक दिन ही खुलता है छत्तीसगढ़ का यह मठ, नागा साधु 700 साल पहले श्मशानघाट स्थापित की थी देवी की प्रतीमा
रायपुर के ब्राह्मणपारा में स्थित कंकाली मठ साल में एकल एक बार दशहरे के दिन खुलता है। ऐसी मान्यता है कि नागा साधू ने 700 साल पहले यहां शमशानघाट में जंगल के बीच देवी का अराधना करते थे और तांत्रिक पूजा करते थे। इस मंदिर और तालाब को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं।