Sawan Month 2024: 22 जुलाई से शुरू हो रहा सावन माह, मंदिरों में गूजेंगे हर-हर महादेव के जयकारे
Sawan Month 2024: कहीं हर रोज 11 हजार तो कहीं 21 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाए जाएंगे। सोमवार को एक दिन में यह संख्या 60 हजार से लेकर एक लाख तक पहुंच जाएगी। दो सावन मास में शिवलिंग बनने से आंकड़ा दस लाख भी पार कर सकता है। ऐसा पंडितों का अनुमान है।