Sawan Somvar 2024: सावन सोमवार को ऐसे करें भगवान शिव को प्रसन्न, इन बातों का रखें ध्यान
इस वर्ष 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होने जा रही है। खास बात यह है कि सावन की शुरुआत सोमवार को होगी और यह खत्म भी सोमवार को ही होगा, ऐसे में इस माह पांच सावन सोमवार रहेंगे। तिथि की घट बढ़ के कारण सावन 30 के बजाय 29 दिन का ही रहेगा।