शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

शिव शंकर को जिसने पूजा

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।

अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

भोले शंकर की पूजा करो,

ध्यान चरणों में इसके धरो।

हर हर महादेव शिव शम्भू।

हर हर महादेव शिव शम्भू॥

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,

वंदना इसकी करते है सब देवता।

इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,

शक्ति का दान पातें हैं सब।

नाथ असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ।

अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

Source- Chalsa lyrics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *