शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

 सपने में रात में आया, मुरली वाला song

सपने में रात में आया, मुरली वाला री ।

मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ।।

वो बोला सुन मेरी राधा, मैं तेरे बिना हूँ आधा ।

मेरी बंसी तुझे पुकारे, आ दौड़ी यमुना किनारे ।।

मुझे ग्वाल बाल में प्यारा, कृष्ण वो काला री ।

मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ।।

वो झूले कदम की डारी, मैं संग में झूलन वारी ।

रंग रसिया श्याम मुरारी,

करे मीठी बतिया प्यारी ।।

जादू सा मो पे करता, वो नंद लाला री ।

मेरे दिल में बस गयो,

श्याम जपू मैं माला री ।।

मेरा हाथ पकड़ के डोले, नैनन की भाषा बोले ।

मैं हो गयी श्याम दीवानी,

मोहे दे गयो खास निशानी ।।

मेरा खो गयो खेलन में, कान का बाला री ।

मेरे दिल में बस गयो,

श्याम जपू मैं माला री ।।

वो नटखट नन्द किशोरा, छलिया गोकुल का छोरा ।

सपने में आन सतावे,

फिर चैन मुझे न आवे ।।

मेरे मन का कमल खिलावे, श्याम गोपाला री ।

मेरे दिल में बस गयो,

श्याम जपू मैं माला री ।।

सपने में रात में आया, मुरली वाला री ।

मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू मैं माला री ।।

Source- Chalisa lyrics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *