Admin+9759399575 ; Call आचार्य
शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

Phulera Dooj 2022 : लव मैरिज की चाह है, तो फुलेरा दूज के दिन करें ये उपाय

हर साल फाल्गुन मास (Phalguna Month) की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज  (Phulera Dooj 2022) मनाई जाती है. फुलेरा दूज का संबन्ध भगवान श्रीकृष्ण से है. इस दिन ब्रज में श्रीकृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है. इसे बेहद शुभ दिन माना जाता है. इस दिन कोई भी शुभ काम बिना किसी ज्योतिषीय परामर्श के किया जा सकता है. ब्रज में फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण (Radha-Krishna) का फूलों से शृंगार किया जाता है और उनकी विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन राधारानी और श्रीकृष्ण की सच्चे दिल से पूजा और अर्चना करने से भक्तों की हर मनचाही मुराद पूरी होती है. इस बार फुलेरा दूज 4 मार्च 2022 को शुक्रवार के दिन है. इस दिन आप कुछ विशेष उपाय करके राधारानी और श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और प्रेम से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

प्रेम विवाह की इच्छा पूर्ति के लिए

अगर आप किसी से बहुत प्रेम करते हैं और उससे विवाह करना चाहते हैं, लेकिन आपकी बात बन नहीं पा रही है तो फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण मंदिर में जाकर पीले वस्त्र, पीली मिठाई और पीले फूल अर्पित करें और उनसे अपने ​प्रेम विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने की प्रार्थना करें. ऐसा करने से जल्द ही आपके प्रेम विवाह में आ रही सभी बाधा दूर होगी.

दांपत्य जीवन सुखमय बनाने के लिए

अगर आपके दांपत्य जीवन में काफी परेशानियां आ रही हैं, जीवनसाथी के साथ संबन्ध खराब हो रहे हैं तो एक कागज पर अपनी इस समस्या को लिखें और फुलेरा दूज के दिन इसे राधा और कृष्ण के चरणों में अर्पित कर दें. उनसे अपने दांपत्य जीवन की समस्या को समाप्त करने की प्रार्थना करें. आपकी मुराद जरूर पूरी होगी.

अपने प्रेम को प्राप्त करने के लिए

अगर आप किसी से बेइंतहा प्रेम करते हैं, लेकिन उससे अपने मन की बात कह नहीं पाएं हैं या उसका भी प्रेम पाना चाहते हैं तो फुलेरा दूज के दिन श्री कृष्ण मंदिर में जाकर भोजपत्र पर चंदन से अपने प्रेमी का नाम लिखें और उसे राधारानी और श्रीकृष्ण के चरणों में अर्पित करके प्रार्थना करें. आपको आपका प्रेम जरूर मिलेगा.

विवाह की अड़चन दूर करने के लिए

अगर आपका विवाह नहीं हो पा रहा है, बार बार किसी न किसी अड़चन के कारण विवाह टूट जाता है तो आपको फुलेरा दूज के​ दिन राधा और श्रीकृष्ण की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए और उनसे अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें – Maha Shivratri 2022 : महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें शिवलिंग का पूजन, जानें शिवलिंग की पूजा का महत्व

यह भी पढ़ें – आपके पूर्व जन्म के पाप को कम करने के साथ भाग्य चमका सकते हैं ये उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *