शादी - विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, काल सर्प दोष , मार्कण्डेय पूजा , गुरु चांडाल पूजा, पितृ दोष निवारण - पूजा , महाम्रत्युन्जय , गृह शांति , वास्तु दोष

मेरा भोला है भंडारी song

मेरा भोला है भंडारी,

करे नंदी कि सवारी।

मेरा भोला है भण्डारी,

करे नंदी कि सवारी।

सबना दा रखवाला ओ शिवजी,

डमरुंवा वाला जी, डमरुंवा वाला जी

ऊपर कैलाश रहन्दा भोले नाथ जी,

धर्मियो जो तार दे शिवजी,

पपियाँ जो मारदा जी,

पापिया जो मारदा,

बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली,

ॐ नमः शिवाय शम्भो,

ओम नमः शिवाय,

महादेवा तेरा डमरू डम डम,

डम डम बजतो जाए रे,

हो महादेवा महादेवा,

ॐ नमः शिवाय शंभू,

ओम नमः शिवाय।

सर से तेरे बहती गंगा,

काम मेरा हो जाता चंगा,

नाम तेरा जब लेता, ता, ता,

महादेवा……,

मां पैया दे घरे ओ गोरा,

महला च रेहंदी,

जी महला च रेहंदी,

विच समसाना रहंदा भोलेनाथ जी,

कालेया कुंडला वाला,

मेरा भोले बाबा,

किदर कैलाशा तेरा डेरा ओ जी,

सर पे तेरे ओ गंगा मैया बिराजे,

मुकुट पे चंदा मामा ओ जी,

ॐ नमः शिवाय,

ॐ नमः शिवाय शंभू,

ओम नमः शिवाय।

भंग जै पिन्दा ओ शिवजी,

धूनी रमांदा जी धुनी रमांदा,

बड़ा ही तपारी,

मेरा भोले अमली,

मेरा भोला है भंडारी,

करता नंदी कि सवारी,

भोले नाथ रै,

ओ शंकर नाथ रै,

मेरा भोला है भण्डारी,

करे नंदी कि सवारी,

शम्भुनाथ रे शंकर नाथ रे,

गौरा भांग रगड़ के बोली,

तेरे साथ है भूतों की टोली,

मेरे नाथ रे शम्भु नाथ रै,

ओ भोले बाबा जी,

दर तेरे मैं आया जी,

झोली खाली लाया जी,

खाली झोली भर दो जी,

कालेया सरपां वाला,

मेरा भोले बाबा,

शिखरे कैलाशा विच

रहंदा ओ जी।

मेरा भोला है भंडारी,

करे नंदी कि सवारी।

मेरा भोला है भण्डारी,

करे नंदी कि सवारी।

सबना दा रखवाला ओ शिवजी,

डमरुंवा वाला जी, डमरुंवा वाला जी

ऊपर कैलाश रहन्दा भोले नाथ जी,

धर्मियो जो तार दे शिवजी,

पपियाँ जो मारदा जी,

पापिया जो मारदा,

बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली,

ॐ नमः शिवाय शम्भो,

ओम नमः शिवाय,

महादेवा तेरा डमरू डम डम,

डम डम बजतो जाए रे,

हो महादेवा महादेवा,

ॐ नमः शिवाय शंभू,

ओम नमः शिवाय।

Source- Chalisa lyrics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *